जम्मू: जम्मू कश्मीर पुलिस ने जम्मू शहर से लश्कर-ए-तैयबा के एक आतंकी को गिरफ्तार कर उसके पास से दो ग्रेनेड बरामद किए हैं. पुलिस का दावा है कि यह आतंकी जम्मू शहर में गिरने फेंकने की घटना को अंजाम देने की फिराक में था. पुलिस ने कहा कि ये लगातार पाकिस्तानी हैंडलर्स के संपर्क में था.
जम्मू के आईजी मुकेश सिंह की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि 27 दिसंबर को जम्मू पुलिस ने जम्मू श्रीनगर बाईपास पर एक नाका लगाया और वाहनों की जांच शुरू की. शाम करीब 7:30 बजे उस नाके के पास से एक शख्स को संदिग्ध परिस्थितियों में घूमते हुए देखा गया और जैसे ही पुलिस ने उसे बुलाया वह वहां से फरार होने की कोशिश करने लगा, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया.
तलाशी के दौरान पुलिस को उसके पास से एक बैग मिला जिसमें वह दो हैंड ग्रेनेड छिपाकर ले जा रहा था. पुलिस की मानें तो गिरफ्तार शख्स की पहचान मोहम्मद अशरफ पुत्र गुलाम दिन निवासी माहोर जो फिलहाल जम्मू के इलाके में रहता है के रूप में की गई है.
पुलिस ने दावा किया है कि गिरफ्तार शख्स आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा का आतंकी है जो लगातार पाकिस्तानी हैंडलर्स के संपर्क में था और उसे पाकिस्तान में बैठे अपने आकाओं ने जम्मू में हमले करने का काम सौंपा था.
कारगिल: माइनस 25 डिग्री तापमान में 103 घरों को किया गया रोशन, हाड़ कंपा देने वाली ठंड भी कमजोर न कर सकी हौसले
मुंबई में 3 बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार, फर्जी दस्तावेज के सहारे 4 साल से कर रहे थे काम