Jharkhand Results: जमशेदपुर पूर्व से पीछे चल रहे हैं CM रघुबर दास, सरयू राय से मिल रही है कड़ी टक्कर
Jharkhand Results: जमशेदपुर पूर्व से CM रघुबर दास पीछे चल रहे हैं. उन्हें कड़ी टक्कर मिल रही है.
Jharkhand Results: झारखंड विधानसभा चुनाव के नतीजों को लेकर तस्वीर लगभग साफ हो गई है. झारखंड मुक्ति मोर्चा गठबंधन की सरकार बनती दिख रही है. हालांकि इस वक्त जमशेदपुर ईस्ट में कांटे की टक्कर चल रही है. इस सीट पर मुख्यमंत्री रघुवर दास पीछे चल रहे हैं. जमशेदपुर पूर्व सीट से चुनाव लड़ रहे मुख्यमंत्री रघुवर दास को इस सीट पर उन्हीं की सरकार में कभी मंत्री रहे सरयू राय से चुनौती मिल रही है.
चुनाव आयोग से मिले ताजा रुझानों के मुताबिक रघुबर दास अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी सरयू राय से पीछे चल रहे हैं. इस वक्त रघुबर दास 771 वोटों से पीछे चल रहे हैं. बता दें कि सरयू निर्दलीय कैंडिडेट के रूप में रघुबर दास के खिलाफ लड़ रहे हैं. वहीं कांग्रेस ने अपने चर्चित प्रवक्ता गौरव वल्लभ को जमशेदपुर पूर्व से उतारा है.
झारखंड में 30 नवंबर से 20 दिसंबर तक पांच चरणों में मतदान हुआ था. बीजेपी जहां एक बार फिर सत्ता पर काबिज होने की उम्मीद कर रही है तो वहीं कांग्रेस, झारखंड मुक्ति मोर्चा और राष्ट्रीय जनता दल गठबंधन की नजर सत्ता पर दोबारा वापसी की है.
यह भी पढ़ें
Jharkhand Election Results: हेमंत सोरेन का सीएम बनना लगभग तय, ऐसे बनेगी सरकार