JAN MAN DHAN e-Conclave: सचिन पायलट ने कहा- बजट में आम लोगों को कोई राहत नहीं मिली, यूपी में कांग्रेस मजबूती से लड़ रही
Sachin Pilot in JAN MAN DHAN e-Conclave: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सचिन पायलट (Sachin Pilot) ने कहा कि सरकार ने मनरेगा जैसी योजना का बजट भी घटा दिया है. यूपी में इस बार जनता बदलाव के मूड में है.
JAN MAN DHAN e-Conclave: एबीपी न्यूज़ की ओर से आयोजित जन मन धन e-कॉन्क्लेव (JAN MAN DHAN e-Conclave) में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सचिन पायलट (Sachin Pilot) भी पहुंचे. इस दौरान खास बातचीत में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सचिन पायलट ने बजट को लेकर कहा है कि इस बजट में कुछ नहीं है. आम आदमी के लिए कोई घोषणा नहीं हुई. उन्होंने कहा कि बजट सिर्फ आय और खर्च का हिसाब नहीं होता.
उन्होंने कहा कि इस वक्त देश में तीन मुद्दे अहम हैं. महंगाई, बेरोजगारी और किसान. इन तीनों के लिए बजट (Budget 2022) में सरकार की ओर से कोई घोषणा नहीं की गई. सरकार की कथनी और करनी में बहुत अंतर है. सरकार ने मनरेगा जैसी योजना का बजट भी घटा दिया है. बजट में जनता को सरकार से बहुत उम्मीदें थी, लेकिन सब पर एक तरह से पानी फिर गया.
बजट से आम आदमी को कोई राहत नहीं मिली- सचिन
बजट का चुनाव पर प्रभाव पड़ने को लेकर कांग्रेस नेता सचिन पायलट (Sachin Pilot) ने कहा कि बजट अब एक इवेंट बन गया है. दो घंटे भाषण होता है फिर लोग बात करते हैं, इसके बाद सब खत्म. आम आदमी को बजट में कोई राहत नहीं मिली है. इसलिए यूपी पंजाब समेत सभी चुनावी राज्यों में बीजेपी की हार तय है. चुनाव में इसका कोई असर नहीं होगा. इसके साथ ही सचिन पायलट ने कहा कि अगर देश की जीडीपी (GDP) की तुलना करनी है तो चीन की अर्थव्यवस्था से करें. सरकार आज हर संपत्ति का निजीकरण कर रही है. इससे सिर्फ कुछ लोगों को फायदा हो रहा है. इससे अमीर और गरीब के बीच की खाई बढ़ती जा रही है.
ये भी पढ़ें: Jan Man Dhan e-Conclave: वित्त राज्य मंत्री कराड बोले- सरकार ने क्रिप्टो को मंजूर नहीं किया, RBI लाएगा डिजिटल करेंसी
यूपी में कांग्रेस मजबूती के साथ लड़ रही है- सचिन
यूपी चुनाव (UP Election 2022) को लेकर सचिन पायलट ने कहा कि यूपी में कांग्रेस बहुत मजबूती से लड़ रही है. यूपी में मुद्दों को लेकर भटकाया जा रहा है. वहां लखीमपुर खीरी में जो हुआ या उन्नाव में जो हुआ, सबको लेकर प्रियंका गांधी ने आवाज उठाई. इसका फायदा हमें चुनाव में जरूर मिलेगा और कांग्रेस के वोट शेयर में इजाफा होगा. उन्होंने कहा कि जब सत्ताधारी दल के ही विधायक मंत्री पार्टी छोड़कर जा रहे हैं, तो आप समझ सकते हैं कि यूपी में इस बार जनता बदलाव के मूड में है. ऐसा कोई राज्य नहीं है और ऐसा कोई दल नहीं है, जहां लोग चुनाव से पहले पार्टी ने छोड़ते हों. ये अंतिम बार नहीं हो रहा और ना पहली बार हो रहा है.
कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने ये भी कहा कि मैं कर्म योगी और मेहनती हूं. मुझे मेरे भविष्य और लक्ष्यों के बारे में पता है. मैं पार्टी के लिए काम कर रहा हूं. मुझे उम्मीद है कि जनता हमें फिर से जीताएगी. हम इस बार एक बार बीजेपी (BJP), एक बार कांग्रेस (Congress) वाले रूटीन को तोड़ देंगे.
ये भी पढ़ें: UP Elections: राहुल गांधी ने हिंदुत्व के मुद्दे पर वीडियो शेयर कर बीजेपी को घेरा, पुलिस ने कहा- ये फेक है