जन मन धन कॉन्क्लेव: नोटबंदी पर बोले बिमल जालान- 'लोगों को कष्ट हुआ, अब नतीजे का इंतजार'
![जन मन धन कॉन्क्लेव: नोटबंदी पर बोले बिमल जालान- 'लोगों को कष्ट हुआ, अब नतीजे का इंतजार' Jan Man Dhan Conclave Former Rbi Governor Bimal Jalaan On Demonetisation जन मन धन कॉन्क्लेव: नोटबंदी पर बोले बिमल जालान- 'लोगों को कष्ट हुआ, अब नतीजे का इंतजार'](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2017/01/20122758/BIMAL-JALAAN.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: आम बजट पर एबीपी न्यूज़ के शो जन मन धन कॉन्क्लेव में नोटबंदी के सवाल पर RBI के पूर्व गवर्नर बिमल जालान ने कहा कि सभी को मालूम है कि लोगों को कष्ट हुआ है. आगे इसके नतीजे का इंतजार है.
बिमल जालान ने कहा, ‘’नोटबंदी के बाद से रोजगार नहीं बढ़ा है, कर्ज की मांग भी घटी है. अब सरकार को एजुकेशन लोन सस्ता करना चाहिए.’’ उन्होंने कहा, ‘’मनमोहन सिंह जी ने जो भी कहा है कि नोटबंदी से जीडीपी 2% तक नीचे गिर सकती है, उसे दिमाग में रखना चाहिए.’’
जालान ने कहा, ‘’प्रिंटिंग की लिमिट हमेशा ही बंद नोटों की तुलना में कम होगी, बताना मुश्किल है कि कब तक नोटों की किल्लत खत्म होगी.’’
बिमल जालान ने कहा, ‘’कोई भी चीज नई की जाय तो उसमें वक्त लगता है, ऐसे में धैर्य रखना चाहिए.’’ उन्होंने कहा, ‘’जो भी देश के लिए उचित है वो होना चाहिए और हमें रिसोर्सेज़ को देश के विकास में इस्तेमाल करने पर ध्यान देना चाहिए.’’
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)