नई दिल्ली: आम बजट पर एबीपी न्यूज़ के शो जन मन धन कॉन्क्लेव में नोटबंदी के सवाल पर रविशंकर प्रसाद ने कहा कि हमारी सरकार संदेश नहीं देती काम करती है,जनता का साथ लेती है.बड़े हिन्दुस्तान की कल्पना में थोड़ा कष्ट झेल लीजिए.
जन मन धन कॉन्क्लेव: नोटबंदी पर बोले बिमल जालान- 'लोगों को कष्ट हुआ, अब नतीजे का इंतजार'
पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव के दौरान बजट पेश करने के सवाल पर रविशंकर प्रसाद ने कहा कि भारत की विडंबना है कि हर साल चुनाव होते रहेंगे, लेकिन देश को चलाने के लिए बजट चाहिए. रविशंकर प्रसाद ने कहा, ‘’हमें पूरा विश्वास है कि बजट सत्र चलेगा.’’ उन्होंने कहा, ‘’विपक्ष के पास ताकत है कि वो भाषण से सत्ता को तार-तार कर सकते हैं. ‘’
केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा, ‘’आज देश के लोगों को तकनीक के माध्यम से अद्भुत ताकत मिली है.’’ उन्होंने कहा, ‘’आज बैंकों की लैंडिंग क्षमता बढ़ी है. कई चीजें जो बैंकों के दायरे से बाहर थीं, आज दायरे के अंदर हैं.’’
नोटबंदी और डिजिटल इंडिया पर बोलते हुए रविशंकर प्रसाद ने कहा, ‘’भारत में नोटबंदी से आतंकवाद और नक्सलवाद की कमर टूटी है.’’ उन्होंने कहा, ‘’हमारे पीएम ने देश से अपील की कि कुछ दिन कष्ट सहें, लोगों ने लाइन में खड़े होकर कष्ट झेला और पीएम नरेंद्र मोदी पर विश्वास जताया है.’’
रविशंकर प्रसाद ने कहा, ‘’डिजिटल इकॉनमी का सहारा लेकर सरकार ने 25 हजार करोड़ बिचौलियों से बचाए.’’ उन्होंने कहा, ‘’देश बदलाव के रास्ते पर है. कमियोंको उजागर करिए ये सही है.’’
रविशंकर प्रसाद ने कहा, ‘’साइबर अटैक से बचने के लिए सरकार उचित कदम उठा रही है.’’ उन्होंने कहा, ‘’भारत के गांवों में ई-कॉमर्स की जानकारी बढ़ी है, 60 करोड़ रुपए डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देने के लिए दिया जा गया है.’’