नई दिल्ली: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने एबीपी न्यूज़ के खास कार्यक्रम 'जन मन धन' में बजट को लेकर चर्चा की. सिंघवी ने जमकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा.  उन्होंने कहा कि सरकार बेशर्मी से दोहरा रही है कि 2022 तक किसानों की आय को दो गुना कर देंगे. अगर इसी बजट में कर दें तो मैं कहीं भी तारीफ करने को तैयार हैं. किसानों की आय दोगुनी करने के लिए कृषि में जीडीपी रियल ग्रोथ 15 प्रतिशत या 13 प्रतिशत होनी चाहिए, अभी ग्रोथ रेट सिर्फ तीन प्रतिशत है. इस बजट में सिर्फ तीन चीजें हैं, जुमले, जोक्स और जगलरी.


वित्त मंत्री का बजट भाषण लंबा था लेकिन उसमें गहराई नहीं थी
अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का बजट भाषण लंबा था लेकिन उसमें गहराई नहीं थी. 2024 तक अर्थव्यवस्था पांच ट्रिलियन तक नहीं पहुंच सकती. छह साल बाद विरासत की बात कहना असफलता दिखाता है. 2013 पर दोष मढ़ना मोदी सरकार की विफलता को दिखाता है.


एयर इंडिया, एलआईसी पर भी ऱखी राय
एयर इंडिया की नीलामी पर अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि एयर इंडिया को 2014 से 2020 तक ठीक नहीं कर पाए. एयर इंडिया को सरकार अब तक क्यों नहीं बेच पाई सरकार. सरकार का पूरा कार्यक्रम एलआईसी के विनिवेश पर टिका है. एलआईसी में देश के आम आदमी का पैसा लगा है. आपके घर में संकट आता है तो सबसे खरीब चीज बेची जाती है लेकिन यह सरकार देश की सबसे अच्छी चीज को बेच रही है.


देश में भय और असहिष्णुता का माहौल 
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने कहा कि देश में भय और असहिष्णुता का माहौल है. 2014 से पहले इतना डर का माहौल था क्या ? एक मंत्री गोली की बात करते हैं और अगले दिन गोली चल जाती है. क्या इस समय कोई आराम से बात कर सकता है? देश में जो इस वक्त माहौल है वो कांग्रेस की देन है क्या ?


हम शाहीन बाग के साथ हैं पर हिंसा के नहीं
प्रियंका गांधी और राहुल गांधी के शाहीन बाग ना जाने के सवाल पर अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि कौन कह रहा है कि कांग्रेस के नेता शाहीन बाग नहीं गए. बीजेपी और सरकार के हिसाब से तो वहां सब देशद्रोही हैं. लेकिन जो लोग संविधान की प्रस्तावना पढ़ रहे हैं वो देशद्रोही हैं. हम शाहीन बाग के साथ हैं, लेकिन अगर कोई हिंसा की बात होगी तो हम उसके साथ नहीं हैं. जिस युवक ने संविधान के खिलाफ बात रही और हिंसा की बात कही उसे गिरफ्तार करने की बात कही.


एनआरसी, एनपीआर और सीएए तीनों भाई भाई 
सीएए और एनआरसी पर अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि गृहमंत्री ने 15 बार कह दिया कि एनआरसी आएगा, प्रधानमंत्री क्यों नहीं कह देते कि एनआरसी नहीं आएगा. बीजेपी माहौल को गर्म रखना चाहती है. सीएए और एनआरसी जुड़वा भाई हैं. हमें एनपीआर पर कोई आपत्ति नहीं है लेकिन उसमें जो तीन नए क्षेत्र जोड़े गए हैं वो गलत हैं. कैबिनेट में चर्चा नहीं हुई, संसद में एनआरसी नहीं आया ये बात मैं भी मानता हूं लेकिन यह लोग यह बात भी कहते हैं कि प्रस्तावित है हम कभी भी शुरू कर देंगे. गृहमंत्री अगर एनआरसी की बात नहीं कर रहे हैं तो क्या भूत की बात कर रहे हैं?


अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि 2003 में एनपीआर था लेकिन एनआरसी की कल्पना भी नहीं हुई थी. एनआरसी, एनपीआर और सीएए तीनों जुड़वा भाई हैं. सीएए संविधान से अनुच्छेद 14 का उल्लंघन करता है. यह कैसे तय होगा कि पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफ्गानिस्तान से आए लोग प्रताड़ित हैं. 31 दिसंबर 2014 से पहले आए लोगों को सिर्फ यह बताना है कि वो इन तीनों से आए हैं और हिंदू हैं और प्रताड़ित हैं, उन्हें नागरिकता मिल जाएगी. भले ही वो शख्स 15 साल से रह रहा हो.


अभिषेक मनु सिंघवी कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता हैं. पश्चिम बंगाल से कांग्रेस के राज्यसभा सांसद हैं. देश के अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल रह चुके हैं. वरिष्ठ वकील हैं और देश के कई जाने माने केस लड़ चुके हैं. एनसीपी-कांग्रेस-शिवसेना की सरकार बनाने के लिए कोर्ट में पक्ष रखा.


जन मन धन: अनुराग ठाकुर बोले- बजट में पांच ट्रिलियन अर्थव्यवस्था का रोडमैप, किसान-युवा मजबूत होंगे

जन मन धन: पीयूष गोयल बोले- लंबी अर्थव्यवस्था को लेकर बजट, गिरती GDP पिछली सरकार की देन