जन मन धन: नितिन गडकरी ने कहा- हम दुनिया की सबसे तेज गति से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था, बजट को 10 में से 10 नंबर
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि बजट को राजनीति से उठकर देखना चाहिए. सरकार इंफ्रास्ट्रक्चर पर एक लाख करोड़ खर्च कर रही है. बजट से जीडीपी बढ़ेगी और ग्रामीण भारत का तेजी से विकास होगा.
नई दिल्ली: एबीपी न्यूज़ के खास कार्यक्रम 'जन मन धन' में बजट पर चर्चा के लिए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी भी शामिल हुए. गडकरी ने कहा कि हम दुनिया की सबसे तेज गति से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था हैं. इंफ्रास्ट्रक्चर पर एक लाख करोड़ खर्च कर रहे हैं. विपक्ष का काम होता है बजट की आलोचना करना, हम विपक्ष में थे तो हम भी सरकार के बजट की आलोचना करते थे. इस बजट को मैं 10 में से 10 नंबर दूंगा. मैं अपनी सरकार के मंत्री की आलोचना कैसे कर सकता हूं.
हमारा उद्देश्य सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास
विपक्ष के डर के माहौल के आरोप पर नितिन गडकरी ने कहा कि डरने की कोई जरूरत नहीं है, हमारा उद्देश्य सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास का है. हम जो भी योजनाएं बना रहे हैं वो सभी के लिए हैं. विपक्ष के कुछ नेता राजनीतिक फायदे के लिए ऐसा कर रहे हैं. कुछ पार्टियां जाति धर्म की राजनीति करना चाहती हैं. अल्पसंख्यक वर्ग सरकार पर भरोसा रखें और ऐसी बातों पर विश्वास ना करे. सरकार उनकी रक्षा और सुरक्षा के लिए है.
हम किसी को देश से बाहर नहीं निकालता चाहते
बीजेपी नेताओं के विवादित बयानों पर नितिन गडकरी ने कहा कि हम किसी को देश से बाहर नहीं निकालता चाहते. कई बार नेताओं के बयान की एक लाइन निकाल कर टीवी में दिखाया जाता है. ना तो योगी जी कुछ गलत कहना चाहते हैं ना ही अनुराग ठाकुर. गृहमंत्री के बयान करंट वाले बयान पर नितिन गडकरी ने कहा कि कई बार व्यंग में गहराई ढूंढने लगते हैं.
नागरिकता लेने के लिए सरकार ने कानून नहीं बनाया है
शाहीन बाग में प्रदर्शन पर नितिन गडकरी ने कहा कि किसी की नागरिकता लेने के लिए सरकार ने कानून नहीं बनाया है. मैं शाहीन बाग के लोगों से कहना चाहता हूं कि किसी की बातों में ना आएं, मैं अपील करता हूं कि आंदोलन वापस लें. गृहमंत्री के करंट वाले बयान पर गडकरी ने कहा कि ऐसा नहीं समझना चाहिए. कई बार व्यंग में कही गई बात को खबर बना दिया जाता है.
गडकरी सड़क परिवहन और राजमार्ग, सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्री हैं. 2010 से 2013 तक बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष रहे. साल 1989 से 2014 तक MLC रहे, महाराष्ट्र के PWD विभाग में मंत्री रहे. 1999 से 2005 तक महाराष्ट्र विधान परिषद में विपक्ष के नेता रहे. केंद्र के सबसे चर्चित मंत्री, अपने बेबाक बयानों के लिए जाने जाते हैं.
जन मन धन: पीयूष गोयल बोले- लंबी अर्थव्यवस्था को लेकर बजट, गिरती GDP पिछली सरकार की देन जन मन धन: कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी बोले- बजट में सिर्फ तीन चीजें हैं, जुमले, जोक्स और जगलरी