नई दिल्ली: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जर्नादन द्विवेदी ने मंगलवार को सुझाव दिया कि पार्टी के नए अध्यक्ष का नाम सुझाने के लिए राहुल गांधी को एक कमेटी बनानी चाहिए. अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) के पूर्व महासचिव (संगठन) द्विवेदी ने बताया कि नए कांग्रेस अध्यक्ष के चयन पर अनौपचारिक चर्चा कर रहे पैनल की विश्वसनीयता और अधिक होगी, अगर उसका गठन औपचारिक रूप से किया जाता है.
उन्होंने कहा कि गांधी द्वारा पैनल का गठन करने के बाद इसे अगले कांग्रेस अध्यक्ष का नाम तय करने के लिए कार्यकर्ताओं और नेताओं के साथ चर्चा करनी चाहिए. द्विवेदी ने कहा कि राहुल गांधी तकनीकी रूप से अब भी कांग्रेस अध्यक्ष हैं.
द्विवेदी ने इस्तीफा देने के लिए राहुल गांधी की सराहना की और कहा कि कांग्रेस के दूसरे नेताओं को भी इससे सीखना चाहिए. जनार्दन द्विवेदी ने कहा कि संगठन की स्थिति देख कर पीड़ा होती है. कई ऐसी बातें पार्टी में हुई जिससे मैं सहमत नहीं था. नेतृत्व से असहमतियों को छिपाया नहीं.
कांग्रेस अध्यक्ष चुनने के लिए वरिष्ठ नेता कर्ण सिंह ने पार्टी को दिए ये सुझाव, देखिए
उन्होंने कहा, ''मैंने आर्थिक आधार पर आरक्षण की मांग की. तब कांग्रेस अध्यक्ष ने इस बात से किनारा कर लिया. बाद में जब मोदी सरकार ने 10% आरक्षण लेकर आई तो सारी पार्टियां मौन हो गई.''
कांग्रेस नेता ने कहा, ''भारतीयता और भगवाकरण को लेकर मेरे विचार से पार्टी सहमत नहीं थी. बाद में भारतीय संस्कृति से नजदीकी दिखाने के लिए क्या क्या नहीं करना पड़ा.'' उन्होंने कहा कि जो लोग जिम्मेदारी के पदों पर हैं उन्हें राहुल गांधी की बातों का पालन करना चाहिए था लेकिन ऐसा नहीं हुआ.