नई दिल्ली: दिल्ली में विधानसभा चुनाव लड़ने के एलान के बाद आज जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) ने यहां विधिवत चुनाव प्रचार की शुरुआत की. हरियाणा के उपमुख्यमंत्री और दिल्ली जेजेपी के प्रभारी दुष्यंत चौटाला ने आज जाट बाहुल नजफगढ़ में रोड शो और जनसभा की. इससे पहले यहां दुष्यन्त चौटाला का पार्टी कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया. जनसभा को संबोधित करते हुए हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने दिल्ली सरकार पर जमकर हमला बोला. हरियाणा में कभी साथ मिलकर चुनाव लड़ने वाली आम आदमी पार्टी (आप) की सरकार पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि यूं तो दिल्ली सरकार शिक्षा, स्वास्थ्य के क्षेत्र में तमाम बड़े-बड़े दावे करती है लेकिन दिल्ली का देहात इलाका आज भी विकास के मामलों में पिछड़ा हुआ है.


ग्रामीण इलाकों की हालत खराब- दुष्यंत चौटाला


दुष्यंत चौटाला ने कहा कि यहां उच्च स्तरीय शिक्षा, जाम से जुड़ी समस्याओं से इलाके के लोग काफी परेशान हैं. उन्होंने कहा कि रोशनपुरा के ग्रामीणों ने छह साल पहले से कॉलेज निर्माण के लिए जगह दे रखी है लेकिन हैरानी की बात है कि संसद में बात रखने के बाद भी आज तक दिल्ली सरकार की तरफ से कॉलेज बनाने की दिशा में कोई कदम नहीं उठाया गया. उन्होंने कहा कि आज पूर्ण बहुमत वाली दिल्ली सरकार अपने सरकारी खजाने से हजारों करोड़ों रुपए केवल विज्ञापनों पर खर्च कर रही है. उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनता प्रदेश सरकार से पूछे कि अखबार, रेडियो को छोड़कर सरकार ने पिछले पांच सालों में धरातल पर कितना विकास किया.


आप पर लगाया सिर्फ बात करने का आरोप


जेजेपी के दिल्ली प्रभारी दुष्यंत चौटाला ने कहा कि केवल बातों से विकास नहीं होता, इसके लिए काम करने की नीयत जरूरी है. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि व्यवस्था बदलने के लिए सभी को अपनी अहम जिम्मेदारी निभानी होगी और कमर कस मैदान में उतरना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि 25 दिनों से भी कम दिनों का समय चुनाव को बचा है इसलिए दिन-रात एक करते हुए सभी साथी संघर्ष करें. उन्होंने पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं से आह्वान करते हुए कहा कि सभी कार्यकर्ता दिल्ली के चुनावी मैदान में मजबूती के साथ उतर जाएं और प्रत्येक कार्यकर्ता घर-घर जाकर जोर-शोर से पार्टी का प्रचार-प्रसार करें.


अपने संबोधन में हरियाणा विधानसभा चुनाव का जिक्र करते हुए दुष्यन्त ने कहा कि जब जेजेपी चाबी लेकर चुनावी मैदान में उतरी तो सभी ने कहा कि ये 2019 का चुनाव नहीं बल्कि 2024 की तैयारी कर रहे हैं लेकिन हरियाणा में पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के संघर्ष के दम पर आज जेजेपी सत्ता में हिस्सेदार हैं. उन्होंने कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए कहा कि दिल्ली में भी पार्टी कार्यकर्ता दिन-रात मेहनत करते हुए जेजेपी की चाबी से दिल्ली विधानसभा का ताला खोलने का काम करेंगे. उन्होंने कहा कि पार्टी ने दिल्ली चुनाव के लिए पांच कमेटियां गठित कर रखी हैं जो कि अगले दो तीन दिनों में मजबूत उम्मीदवारों का चयन करेगी.


इस दौरान दुष्यंत चौटाला ने कहा कि दिल्ली के देहात क्षेत्र में उनका खासा लगाव आज से नहीं जुड़ा बल्कि स्व. चौधरी देवीलाल जी के समय से है. उन्होंने याद दिलाया कि कैसे चौधरी देवीलाल दिल्ली के देहात क्षेत्र की जनता की आवाज बने थे. दुष्यंत ने बताया कि चौधरी देवीलाल के कारण ही यहां ग्रीन बेल्ट घोषित हुआ और जिसके बाद किसानों की मनचाहे दामों पर जमीनें अधिग्रहण होने से बची.




संसद ले जाने वाले ट्रैक्टर की याद ताजा की


इस दौरान आज उन्होंने उस ट्रैक्टर की याद ताजा कर दी जिस पर बैठकर वे किसानों की आवाज बनकर संसद गए थे. दरअसल, नजफगढ़ में आयोजित आज के कार्यक्रम में डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला रोड शो के दौरान उसी ट्रैक्टर को चलाकर जनसभा स्थल तक पहुंचे. दरअसल, साल 2017 में देशभर के किसानों की आजीविका के साधन ट्रैक्टर को कॉमर्शियल घोषित होने से बचाने के लिए दुष्यंत चौटाला ट्रैक्टर लेकर संसद गए थे जिसके बाद सरकार को ये फैसला वापस लेने पर मजबूर होना पड़ा था.


कई नेताओं ने थामा जेजेपी का दामन


वहीं, इस दौरान अन्य पार्टियों के कई वरिष्ठ नेताओं ने दुष्यंत चौटाला की मौजूदगी में जेजेपी का दामन थामा. इनमें इनेलो से विधानसभा चुनाव व निगम चुनाव लड़ चुके पंकज गोदारा, गोपाल नगर से निगम चुनाव लड़ चुके अनिल कालीरमण, ईसापुर वार्ड से चुनाव लड़े इनेलो के धीर सिंह, दिल्ली इनेलो के युवा प्रभारी शैम्पी फोगाट, गोपाल नगर महिला अध्यक्ष बबीता, लोकसमता पार्टी के यागेन्द्र राणा पार्टी में शामिल हुए. गौरतलब है कि शनिवार को जेजेपी ने दिल्ली की डेढ़ दर्जन सीटों पर चुनाव लड़ने का फैसला किया है. वहीं, जेजेपी दिल्ली में बीजेपी के साथ मिलकर चुनाव लड़ना चाहती है लेकिन बीजेपी की तरफ से अभी तक कोई सकारात्मक पहल होता नहीं देख दुष्यंत चौटाला ने अकेले ही चुनाव लड़ने का फैसला किया है.


Australia vs India: जानें, भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज का फुल शेड्यूल, टीमें और कहां देख सकेंगे मैच