असम में तनाव की वजह से जापान के पीएम का भारत दौरा टला, कुछ समय बाद होगा नई तारीखों का एलान
असम में तनाव की वजह से जापान के पीएम शिंजो आबे का भारत दौरा टल गया है. रविवार से गुवाहाटी में होना था भारत और जापान का सम्मेलन. अब जल्द होगा नई तारीखों का एलान.
![असम में तनाव की वजह से जापान के पीएम का भारत दौरा टला, कुछ समय बाद होगा नई तारीखों का एलान Japan PM Shinzo Abe postponed travelling to India as the violence-wracked northeast असम में तनाव की वजह से जापान के पीएम का भारत दौरा टला, कुछ समय बाद होगा नई तारीखों का एलान](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/12/13164237/Shinzo-Abe.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: नागरिकता कानून को लेकर चल रहे विरोध के बीच जापान के पीएम शिंजो आबे का भारत दौरा टल गया है. गुवाहाटी में पीएम मोदी और जापान के पीएम शिंजो आबे के बीच शिखर सम्मेलन होना था. 15-17 दिसंबर को दोनों नेताओं के बीच होने वाले शिखर सम्मेलन की तैयारियां भी पूरी हो चुकी थीं. माना जा रहा है कि कुछ समय बाद दोनों नेताओं को बीच शिखर सम्मेलन की तारीखों का दोबारा ऐलान हो सकता है.
ममता बनर्जी ने कहा- यह हमारे देश के लिए धब्बा जापान के प्रधानमंत्री का दौरा टलने को लेकर पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने मोदी सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि यह देश के लिए काला धब्बा है. पंजाब और केरल की सरकार के विरोध के पश्चिम बंगाल सरकार ने भी अपने राज्य में नागरिकता कानून को लागू करने से इनकार कर दिया है. ममता बनर्जी ने इस कानून के विरोध में कोलकाता में कल एक बड़ी रैली का भी आयोजन किया है.
भारत बचाओ रैली: दिल्ली के साथ-साथ विदेशों में भी प्रदर्शन करेगी कांग्रेस
नागरिकता बिल पर दिल्ली-लखनऊ में भी प्रदर्शन नागरिकता संशोधन बिल के विरोध में देश के कई शहरों में प्रदर्शन हुआ. दिल्ली में कांग्रेस ने मोर्चा निकाला, साथ ही जामिया के छात्रों ने भी बिल के विरोध में प्रदर्शन किया. लखनऊ में ओवैसी की पार्टी एमआईएम के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन कर नागरिकता कानून वापस लेने की मांग की. इसी तरह हैदराबाद और बेंगलुरू में भी बिल के विरोध में मार्च निकाला गया. राहुल गांधी के बयान पर बवाल, महिला सांसद बिफरीं, सदस्यता रद्द करने की मांग कीनागरिकता बिल पर बीजेपी की तैयारी बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने देशभर में नए कानून पर कार्यशाला करने का फैसला किया है. 14 दिसंबर को लखनऊ, 15 को दिल्ली, 16 दिसंबर को बेंगलुरू और कोलकाता में ये कार्यशाला होगी. जबकि नॉर्थ-ईस्ट में 18 दिसंबर को गुवाहाटी में ये कार्यशाला होगी.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)