Japan PM India Visit: 20 मार्च को भारत आएंगे जापानी PM किशिदा फुमियो, कुछ ऐसा रहने वाला है उनका शेड्यूल
Kishida Fumio India Visit: प्रधानमंत्री किशिदा फुमियो 20 मार्च को दो दिवसीय यात्रा पर भारत आ रहे हैं. यहां जानिए कैसा रहने वाला है फुमियो का भारत दौरा और उनका शेड्यूल.
![Japan PM India Visit: 20 मार्च को भारत आएंगे जापानी PM किशिदा फुमियो, कुछ ऐसा रहने वाला है उनका शेड्यूल japan prime minister kishida fumio visit to India know his schedule 20-21 March Japan PM India Visit: 20 मार्च को भारत आएंगे जापानी PM किशिदा फुमियो, कुछ ऐसा रहने वाला है उनका शेड्यूल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/18/30bcdb8fe2eb81712d2163571a26d2511679119080006539_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Japan PM Kishida Fumio India Visit: भारत-जापान के कूटनीतिक संबंध इस साल नई उंचाईयों पर पहुंचने को तैयार है. जापान के प्रधानमंत्री किशिदा फुमियो (Kishida Fumio) की भारत यात्रा को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं. फुमियो 20 मार्च को दो दिवसीय यात्रा पर भारत आ रहे हैं. 21 मार्च को वह वापस जापान के लिए रवाना हो जाएंगे. उनकी इस यात्रा को बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है.
फुमियो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के साथ भारत-जापान शिखर बैठक में भी शामिल होने वाले हैं. दोनों ही नेताओं के बीच आपसी हितों से जुड़े द्विपक्षीय और क्षेत्रीय मुद्दों पर विस्तार से चर्चा होगी.
जापानी PM का शेड्यूल
20 मार्च को सुबह 8 बजकर 5 मिनट पर किशिदा फुमियो भारत की घरती पर लैंड करेंगे. इसके बाद वह 10 बजकर 45 मिनट पर दिल्ली से राजघाट के लिए रवाना होंगे और पुष्पांजलि अर्पित करेंगे. इसके कुछ देर बाद करीब 11 बजकर 15 मिनट में वह हैदराबाद हाउस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे. दोपहर 12 बजकर 40 मिनट पर वह पीएम से मुलाकात के बाद हैदराबाद हाउस में ही प्रेस के सामने आपनी बातें रखेंगे.
दोपहर 2 बजकर 15 मिनट पर सुषमा स्वराज भवन में वह 41वां सप्रू हाउस व्याख्यान में भाग लेंगे और आखिर में शाम को 5 बजे बाल बोधि वृक्ष की यात्रा करेंगे और अलगे दिन यानी 21 मार्च को वापस जापान के लिए रवाना हो जाएंगे.
अंतरराष्ट्रीय जिम्मेदारी संभाले हुए हैं दोनों देश
जापानी प्रधानमंत्री का भारत दौरा ऐसे समय पर हो रहा है जब जपान और भारत दोनों ही एक बड़ी अंतरराष्ट्रीय जिम्मेदारी निभाने का काम कर रहे हैं. एक तरफ भारत दुनिया के सबसे ताकतवर आर्थिक समूह जी20 की अध्यक्षता कर रहा है तो वहीं दूसरी तरफ जापान दुनिया के सबसे विकसित देशों के समूह जी7 की अध्यक्षता कर रहा है. वैश्विक नजरिए से दोनों देशों के लिए इन समूहों की अध्यक्षता बेहद महत्वपूर्ण है.
ये भी पढ़ें:
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)