नई दिल्ली: जापान लकड़ी से बनी दुनिया की सबसे ऊंची इमारत बनाने की तैयारी कर रहा है. इस गगनचुंबी इमारत को बनाने के लिए योजनाएं तैयार कर ली गई हैं. टोकियो में बनने जा रही इस नायाब इमारत को जापानी कंपनी  सुमिटोमो फोरेस्ट्री तैयार करेगी. नई इमारत को W350 प्रोजेक्ट का नाम दिया गया है. इस इमारत को बनाने में 10  फीसदी तक स्टील और 1 लाख 80 हजार क्यूबिक मीटर लकड़ी का इस्तेमाल किया जाएगा.


इमारत में अंदर के बीम्स और ब्रेसिज़ लकड़ी और स्टील को मिलाकर बनाई जाएगी. जापान अक्सर भूकंप के कारण सुर्खियों में रहता है. बताया जा रहा है कि इस तरह बीम्स और ब्रेसिज़ जापान में आने वाले भूकंप को आसानी से रोक पाएंगे. इमारत के चारों साइड एक बालकनी भी दी जाएगी. हर फ्लोर के टॉप पर पेड़-पौधे भी लगाए जाएंगे. योजना के मुताबिक 2041 तक इमारत बन कर तैयार हो जाएगी.