Jasdeep Singh RSSB Head: धार्मिक संगठन राधा स्वामी सत्संग ब्यास (RSSB) ने सोमवार (2 अगस्त) को 45 वर्षीय जसदीप सिंह गिल को संगठन का नया प्रमुख घोषित कर दिया है. राधा स्वामी सत्संग ब्यास ने ऐलान किया है कि जसदीप सिंह गिल, गुरिंदर सिंह ढिल्लों की जगह संगठन के संरक्षक और 'संत सतगुरु' बनेंगे. जहां ये बदलाव 2 सितंबर, 2024 से लागू होगा.
द इकॉनामिक टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, राधा स्वामी सत्संग ब्यास के सचिव देवेंद्र कुमार सीकरी ने आईआईटी दिल्ली के 45 वर्षीय पूर्व छात्र जसदीप सिंह की नियुक्ति की पुष्टि की. जहां गिल ने कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी से केमिकल इंजीनियरिंग में डॉक्टरेट और भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान दिल्ली से डिग्री हासिल की है.
जसदीप सिंह गिल को नियुक्त किया गया राधा स्वामी सत्संग ब्यास का संरक्षक
इस दौरान RSSB के सचिव देवेंदर कुमार सिकरी ने एक बयान जारी कर कहा, 'बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों ने सुखदेव सिंह गिल के बेटे जसदीप सिंह गिल को 2 सितंबर 2024 से तत्काल प्रभाव से राधा स्वामी सत्संग ब्यास सोसायटी का संरक्षक नियुक्त किया है.' उन्होंने आगे कहा कि नए संत सतगुरु के तौर पर गिल आध्यात्मिक नेता की भूमिका निभाएंगे और अनुयायियों को दीक्षा देने के अधिकार होगा.
देवेंदर कुमार सिकरी ने आगे कहा, "बाबा जी ने व्यक्त किया है कि जिस तरह हुजूर महाराज जी के बाद उन्हें संगत का पूरा समर्थन और प्यार मिला है. ऐसे में उन्होंने इच्छा जताई है और अनुरोध किया है कि जसदीप सिंह गिल को संरक्षक और संग सतगुरु के रूप में उनकी 'सेवा' करने में वही प्यार और स्नेह दिया जाए.
जानें जसदीप सिंह गिल ने किन कंपनियों में निभाई अहम भूमिका?
जसदीप सिंह गिल ने हाल ही में सिप्ला लिमिटेड में मुख्य रणनीति अधिकारी यानि कि सीइओ के पद से इस्तीफा दे दिया है, जहां उन्होंने साल 2019 से 31 मई, 2024 तक काम किया. इसके साथ ही वह बोर्ड ऑब्जर्वर के रूप में एथरिस और अचिरा लैब्स प्राइवेट लिमिटेड से भी जुड़े थे. इसके अलावा जसदीप सिंह गिल ने मार्च 2024 तक वेल्थी थेरेप्यूटिक्स के बोर्ड में काम किया. इससे पहले उन्होंने रेनबैक्सी में एग्जीक्यूटिव असिस्टेंट और सीईओ की भूमिका निभाई.
जसदीप सिंह गिल ने कहां से की पढ़ाई और कौन सी ली डिग्री
हालांकि, इससे पहले उन्होंने रेनबैक्सी में एग्जीक्यूटिव असिस्टेंट और सीईओ की भूमिका निभाई. इसके अलावा वे कैंब्रिज यूनिवर्सिटी एन्त्रेप्रिनियोर के प्रेसिडेंट और चेयरमैन भी रहे. इसके साथ ही जसदीप सिंह गिल ने कैंब्रिज यूनिवर्सिटी से केमिकल इंजीनियरिंग में पीएचडी किया है, साथ ही उन्होंने एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से केमिकल इंजीनियरिंग में मास्टर्स किया है. उन्होंने आईआईटी दिल्ली से बायोकेमिकल इंजीनियरिंग एंड बायोटेक्नोलॉजी में ग्रेजुएशन और मास्टर्स की डिग्री भी ली है.
यह भी पढ़ें: ED Raid on Amanatullah Khan LIVE: अमानतुल्लाह खान को ED ने किया गिरफ्तार, सुबह से चल रही थी घर पर रेड