नई दिल्ली: आरक्षण की मांग लेकर हरियाणा में आज से फिर जाट आंदोलन शुरू कर रहे हैं. जाट आंदोलन को देखते हुए रोहतक में एहतियातन धारा 144 लगाई गई है. जाट समुदाय सूबे के 19 जिलों में  धरना शुरू कर रहा है. इस बार ये आंदोलन केंद्र में आरक्षण की मांग और पिछले आंदोलन में मारे गए लोगों के परिजनों को नौकरी और मुआवजे की मांग पर हो रहा है.


जाट आंदोलन को लेकर हरियाणा में सुरक्षा बेहद सख्त कर दी गई है. रोहतक में एहतियातन धारा 144 लगाई गई है. इस आंदोलन की शुरुआत आज रोहतक के जसिया गांव से होगी.


जाट समुदाय मांग कर रहे हैं कि पिछले आंदोलन में मारे गए लोगों के परिजनों को सरकारी नौकरी मिले. जिन लोगों पर केस दर्ज हुए हैं उसे वापस लिया जाए. जिन लोगों की दुकानें जली थीं उन्हें मुआवजा दिया जाए. इसके साथ ही जाटों को कानूनी रूप से आरक्षण दिया जाए.


पिछले साल आंदोलन के दौरान हुई हिंसक घटनाओं से सबक लेते हुए इस बार सुरक्षा के तगड़े इंतजाम हैं. उस वक्त 30 लोगों की मौत हो गई थी.