नई दिल्ली: गीतकार लेखक जावेद अख्तर, ऐश्वर्या धनुष, पैट्रिक फ्रेंच और फ्रैंक ट्रेंटमैन उन 250 वक्ताओं में शामिल हैं जिनके अगले वर्ष जयपुर साहित्य महोत्सव में हिस्सा लेना तय है.


आयोजकों ने 10 वक्ताओं की आठवीं सूची जारी की. नयी सूची में भारत और दुनिया के वक्ता शामिल हैं. इसमें जानेमाने पटकथा लेखक और गीतकार जावेद अख्तर शामिल हैं.


दिल्ली में रहने वाले ब्रिटिश लेखक एवं इतिहासकार फ्रेंच अपनी पुस्तक ‘द वर्ल्ड इज वाट इट इज’ और नोबल पुरस्कार से सम्मानित वी एस नैयपाल की जीवनी भी फेस्टिवल में लौट रही है. वह वर्तमान में डोरिस लेसिंग की जीवनी पर काम कर रहे हैं. ऐश्वर्या धनुष भी कार्यक्रम का हिस्सा होंगी जिन्होंने पुस्तक 'स्टैंडिंग आन एन एप्पल बॉक्स' लिखी है.


अन्य वक्ताओं में लेखक, नाटककार और निर्देशक मानव कौल, पुलित्जर पुरस्कार विजेता मलेशियाई लेखक मे फोंग और पूर्व राष्ट्रीय शतरंज चैंपियन अनुराधा बेनीवाल शामिल होंगी. अनुराधा ने पुस्तक ‘आजादी मेरा ब्रांड’ लिखी है.


जयपुर लिटरेचर फेस्टिवस साल 2017 में 19 जनवरी और 23 जनवरी के बीच जयपुर स्थित ऐतिहासिक दिग्गी पैलेस होटल में आयोजित होगा.