Divya Dutta Book Launch: जावेद अख्तर-शबाना आजमी ने लॉन्च की दिव्या दत्ता की दूसरी किताब 'द स्टार्स इन माय स्काय'
Divya Dutta Book Launch: दिव्या दत्ता की किताब 'द स्टार्स इन माय स्काय' का जावेद अख्तर और शबाना आजमी ने विमोचन किया.
Divya Dutta Book Launch: चार साल पहले अभिनेत्री दिव्या दत्ता की लिकी पहली किताब 'मी ऐंड मां' का विमोचन अभिताभ बच्चन के हाथों हुआ था, तो वहीं अंग्रेजी में लिखी उनकी दूसरी किताब 'द स्टार्स इन माय स्काय' को जावेद अख्तर और शबाना आजमी ने किया. पुस्तक के विमोचन के मौके पर निर्देशक राकेश ओम प्रकाश मेहरा, डायरेक्टर श्रीराम राघवन, जाने-माने गायक गुरदास मान, अभिनेता रजित कपूर जैसे तमाम सितारे भी मौजूद थे.
मुम्बई के एक पांच सितारा होटल में बुधवार को अपनी दूसरी किताब के लॉन्च पर कहा कि उनके ढाई दशक से भी लम्बे फिल्मी सफर में फिल्म इंडस्ट्री के ऐसे कई हमसफर रहे हैं जिन्होंने उनके एक्टिंग के सफर को बेहद खुशनुमां बनाने में अहम योगदान दिया. दिव्या ने कहा कि वो उनके इस फिल्मी सफर को हसीन बनाने वाले ऐसे तमाम शख्सियत का अपने अंदाज में शुक्रिया अदा करना चाहती थीं और यही वजह है कि उन्होंने उन्होंने ऐसे सभी किरदारों को अपनी किताब में याद किया है.
फिल्म लेखक, गीतकार और शायर जावेद अख्तर ने कहा कि किसी किताब को पढ़े बिना उस किताब के बारे में कुछ कहना दुनिया का सबसे मुश्किल काम होता है और ऐसे में वे किताब की लेखिका दिव्या दत्ता के बारे में कुछ कहना चाहेंगे. जावेद अख्तर ने कहा कि दिव्या हमेशा से ही और पहले से और बेहतर काम करने की कोशिशों म लगी रहती हैं और यही उनकी सबसे बड़ी खूबी व खूबसूरती है. जावेद अख्तर ने कहा कि अगर दिव्या चाहतीं तो वो अपने सफर के दौरान मिले लोगों के बारे में नहीं भी लिखतीं, मगर यह किताब उनके खूब से खूबतर होने की एक बढ़िया मिसाल है.
उल्लेखनीय है कि शबाना आजमी ने न सिर्फ दिव्या दता के साथ कुछ फिल्मों में काम कर चुकी हैं, बल्कि सालों से दोनों के ताल्लुकात बेहद निजी किस्म के भी रहे हैं. शबाना आजमी ने एबीपी न्यूज़ से बातचीत करते हुए दिव्या के साथ कुछ फिल्मों में काम करने के अनुभवों को साझा किया और एक्टिंग के प्रति दिव्या के समर्पण भाव को रेखांकित किया.
दिव्या ने हिंदी के साथ साथ कई पंजाबी फिल्मों में भी काम किया है. पंजाबी भाषा को बेहतर ढंग से बोल पाने के लिए दिव्या ने लोकप्रिय गायक व अभिनेता गुरदास मान का शुक्रिया अदा किया और कहा कि सालों से उन्हें गुरदास मान का आत्मीय स्नेह मिलता रहा है. बाद में जब गुरदास मान मंच पर आए तो उन्होंने एक भावुक गीत गाकर दिव्या दत्ता के प्रति अपने लगाव को दर्शाया, जिसे सुनकार हॉल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा.
अपनी चर्चित व हिट फिल्म 'भाग मिल्खा भाग' में एक अहम रोल निभानेवाली दिव्या दत्ता को निर्देशक राकेश ओमप्रकाश मेहरा ने एक साहसी शख्स और एक साहसी अभिनेत्री ठाहराया. इसे रेखांकित करने के लिए राकेश ओमप्रकाश मेहरा ने एक हिंदी कविता भी पेश की.
उल्लेखनीय है कि अपनी किताब 'द स्टार्स इन माय स्काय' में दिव्या दत्ता ने अभिताभ बच्चन, दिलीप कुमार, शाहरुख खान, सलमान खान, धर्मेंद्र, विनोद खन्ना, रिषी कपूर, इरफान खान, नसीरुद्दीन शाह, गुलजार, जावेद अख्तर, शबाना आजमी, जूही चावला, यश चोपड़ा, श्याम बेनेगल रिषीकेश मुखर्जी, देव आनंद, जैकी श्रॉफ, अनुपम खेर, राज कुमार हीरानी, सोनू निगम आदि को एक-एक अध्याय समर्पित किया है. बाद में एबीपी न्यूज़ से खास बातचीत करते हुए दिव्या ने दिवंगत रिषी कपूर और इरफान खान को उम्दा इंसान व उम्दा किस्म के कलाकार ठहराते हुए दोनों को बहुत मिस करने की बात कही.
ये भी पढ़ें:
Shahrukh और Aryan Khan के समर्थन में आए Javed Akhtar, जानें बॉलीवुड को टार्गेट किये जाने पर क्या कहा
36 साल की शादी के बाद Shabana Azmi ने किया खुलासा, Javed Akhtar से झगड़ा होने पर क्या करती हैं?