Javeria Khanum News: सीमा हैदर के बाद एक और पाकिस्तानी लड़की जावेरिया खानम शादी के लिए भारत आई हैं. वाघा-अटारी अंतरराष्ट्रीय सीमा के रास्ते उन्होंने भारत में एंट्री ली. जावेरिया बीते पांच साल से कलकत्ता के समीर खान के साथ रिलेशनशिप में हैं, वीजा नहीं मिलने के कारण वह अब तक भारत नहीं आ पा रहीं थी. भारत आने के बाद जावेरिया खानम ने कहा कि कपल के लिए सिक्योरिटी का ध्यान रखते हुए अलग से वीजा की व्यवस्था होनी चाहिए.


बीते कुछ दिनों से शादी के लिए बॉर्डर पार कर जाने वाले जोड़ों की खूब चर्चा हो रही है. एएनआई से बात करते हुए जावेरिया खानम ने कहा, "यहां आने के लिए भारत सरकार को धन्यवाद करना चाहती हूं. इससे पहले बहुत दिनों तक वीजा नहीं लग पा रहा था और अब आखिरकार भारत आ गई हूं और खुश हूं,"


शादी के लिए दें अलग से वीजा
जावेरिया को अभी 45 दिनों का वीजा मिला है. वहीं, जावेरिया के होने वाले पति समीर खान ने कहा, "मैं बहुत खुश हूं और भारत सरकार का बहुत-बहुत धन्यवाद करता हूं. भारत और पाकिस्तान दोनों ही देशों ने हमें मिलाने में बहुत मदद की है. नियत साफ हो तो बॉर्डर मायने नहीं रखता है. मैं चाहता हूं कि दोनों देशों की सरकार शादी के लिए अलग से वीजा जारी करें. सुरक्षा के दृष्टिकोण को देखते हुए दोनों देशों के बीच शादी के लिए अलग से वीजा होनी चाहिए."



सचिन-सीमा ने बटोरी थी सुर्खियां
वहीं कुछ दिन पहले भारत की अंजू ने भी पाकिस्तान जाकर अपने फेसबुक फ्रेंड नसरुल्ला से शादी कर ली थी. हालांकि अंजू फिर वापस भारत अपने बच्चों से मिलने के लिए आई हुई हैं. इससे पहले PUBG गेम खेलते हुए नोएडा का सचिन और पाकिस्तान की सीमा हैदर करीब आए थे. गौरतलब है कि सीमा हैदर नेपाल के रास्ते भारत आईं और सचिन से शादी कर ली. 


ये भी पढ़ें: कौन हैं पाकिस्तानी जावेरिया खानम, जो बनेंगी भारतीय समीर खान की दुल्हन, जानें कब है शादी