नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को गुजरात में बड़ा झटका लगा है. गुजरात में कॉंग्रेस के एक और विधायक जवाहर चावड़ा ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. खबरों के मुताबिक वह बीजेपी में शामिल हो सकते हैं. बता दें कि जवाहर चावड़ा 14वें गुजरात विधानसभा चुनाव 2017 में माणावदर विधानसभा क्षेत्र से विजयी घोषित हुए, जवाहर चावड़ा ने अपने नजदीकी प्रतिद्वंदी नितिन को करारी शिकस्त दी.
इस बीच कांग्रेस से नाराज चल रहे अल्पेश ठाकोर से कांग्रेस के कोषाध्यक्ष अहमद पटेल ने मुलाकात की है. मुलाकात के बाद उन्होंने कहा, ''सबकुछ ठीक है, सलामत है'' बता दें कि खबर यह भी है कि कांग्रेस अल्पेश ठाकोर की पत्नी को कांग्रेस लोकसभा चुनाव में टिकट दे सकती है.
गुजरात के राधनपुर से कांग्रेस विधायक अल्पेश ठाकोर ने अपने अगले राजनीतिक कदम पर फैसले के लिए आज‘क्षेत्रीय ठाकोर सेना’की बैठक बुलाई थी, और वह आज इस संबंध में अपने फैसले का ऐलान करेंगे.
यह भी देखें