पंडित नेहरू की जयंती पर पीएम मोदी ने दी श्रद्धांजलि, कहा 'वह आधुनिक भारत के निर्माता'
Children's Day: पीएम मोदी ने पंडित जवाहरलाल नेहरू की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. बता दें कि पंडित नेहरू को बच्चों से गहरा लगाव था इसलिए उनकी जयंती को बाल दिवस के रूप में मनाई जाती है.
Jawahar Lal Nehru Birth Anniversary: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि दी. पीएम मोदी ने सोशल मीडिया ‘एक्स’ पर एक पोस्ट शेयर करते हुए कहा "पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की जयंती के अवसर पर मैं उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं." पंडित नेहरू का जन्म 14 नवंबर 1889 को हुआ था और उनका निधन 1964 में प्रधानमंत्री पद पर रहते हुए हुआ था.
पंडित नेहरू भारतीय राजनीति के एक प्रमुख नेता थे और भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के अग्रणी स्तंभों में से एक थे. उनके योगदान से भारतीय समाज और राजनीति में कई महत्वपूर्ण बदलाव आए. उन्होंने भारत को एक मजबूत लोकतंत्र बनाने की दिशा में कई नीतियां बनाई. इसके अलावा पंडित नेहरू एक उत्कृष्ट लेखक और इतिहासकार भी थे. उनकी किताबें आज भी राजनीतिक और सामाजिक विज्ञान के छात्र और शोधकर्ता पढ़ते हैं.
पंडित नेहरू को था बच्चों से विशेष प्रेम
आधुनिक भारत के निर्माता कहे जाने वाले पंडित नेहरू को बच्चों से बेहद लगाव था. बच्चे नेहरू को प्रेम से ‘चाचा नेहरू’ भी बुलाते थे. इसीलिए उनकी जयंती को बाल दिवस के रूप में मनाया जाता है. इस दिन को बच्चों के अधिकारों और उनके भले के लिए समर्पित किया जाता है, और कई स्कूलों में इस दिन विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं.
भारत के निर्माण में नेहरू का योगदान
पंडित नेहरू को 'आधुनिक भारत के निर्माता' के रूप में सम्मानित किया जाता है. उनके नेतृत्व में भारतीय गणराज्य की नींव रखी गई और स्वतंत्रता के बाद भारत को एक मजबूत और समृद्ध राष्ट्र बनाने की दिशा में कई कदम उठाए गए. उनका योगदान भारतीय समाज के सभी क्षेत्रों में दिखता है चाहे वह शिक्षा हो, विज्ञान, कला या कृषि. पंडित नेहरू का जीवन और उनके योगदान भारतीय राजनीति और समाज के लिए हमेशा प्रेरणा देने वाला रहेगा.
ये भी पढ़ें: 'अपने पैरों पर खड़े होने की करें कोशिश...', सुप्रीम कोर्ट ने अजित पवार को दी नसीहत, ट्रंप का नाम लेकर ली चुटकी