नई दिल्ली: बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा ने शुक्रवार को कहा कि बाल दिवस को प्रथम प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू के जन्मदिन (14 नवंबर) के मौके पर नहीं मनाया जाना चाहिए, बल्कि इसे 26 दिसंबर को मनाया जाना चाहिए. इसके पीछे दलील देते हुए उन्होंने कहा कि इस दिन सिख गुरू गोबिंद सिंह के चार बेटों की मुगलों ने हत्या कर दी थी और उनकी शहादत बच्चों को प्रेरित करेगी.
प्रवेश वर्मा वेस्ट दिल्ली लोकसभा क्षेत्र से बीजेपी के विधायक है. उन्होंने कहा कि उन्होंने मामले पर एक ज्ञापन पर 60 सांसदों का समर्थन प्राप्त कर लिया है और इसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सौंपा जाएगा. ज्ञापन में कहा गया है, ‘‘ 14 नवंबर को बाल दिवस के बजाए चाचा दिवस के तौर पर मनाया जा सकता है.’’