JNU के मैनेजमेंट स्कूल का नाम अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर रखा जाएगा
जेएनयू कार्य समिति ने स्कूल ऑफ मैनेजमेंट एंड एंतरप्रेन्योशिप का नाम अटल बिहारी वाजपेयी स्कूल ऑफ मैनेजमेंट एंड एंतरप्रेन्योशिप रखने का प्रस्ताव दिया.
नई दिल्ली: पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के निधन के बाद सरकार और संस्था उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए जगह, स्थान और सस्थाओं का नाम उनके नाम पर रख रही है. जवाहर लाल नेहरू (जेएनयू) यूनिवर्सिटी ने भी वाजपेयी के नाम पर एक इंस्टीट्यूट का नाम रखने का फैसला लिया है.
जेएनयू के रजिस्टार ने कहा, ''जेएनयू कार्य समिति ने स्कूल ऑफ मैनेजमेंट एंड एंतरप्रेन्योशिप का नाम अटल बिहारी वाजपेयी स्कूल ऑफ मैनेजमेंट एंड एंतरप्रेन्योशिप रखने का प्रस्ताव दिया है.'' जेएनयू में 2019-20 के सत्र से मैनेजमेंट स्कूल शुरू होने वाला है. कार्य समिति ने इसके साथ सभी रेगुलर स्टाफ के लिए रेगुलर अटेंडेन्स अनिवार्य करने का फैसला लिया.
आपको बता दें कि अटल बिहारी वाजपेयी का नई दिल्ली में 16 अगस्त को एम्स में 93 साल की उम्र में निधन हो गया था. उनके निधन के बाद उन्हें देशभर में श्रद्धांजलि दी जा रही है. भारतीय जनता पार्टी ने 100 से अधिक नदियों में वाजपेयी की अस्थियां विसर्जित करने का फैसला किया है. छत्तीसगढ़ सरकार ने नया रायपुर का नाम अटल नगर रखने का प्रस्ताव रखा है.
छत्तीसगढ़: अटल बिहारी वाजपेयी की अस्थि कलश कार्यक्रम में बीजेपी नेताओं ने लगाए ठहाके
वहीं उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने दिवंगत अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर 44 राजकीय इंटर कॉलेज खोलने की बात कही है. उत्तर प्रदेश सरकार ने कई रास्तों, चौराहों का नाम बदलने के साथ-साथ अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर कई योजनाओं का एलान भी किया है. इसके अलावा कई सरकारी कार्यालयों, कॉलेज, चौक और प्रमुख शहरों में अटल स्मारक बनवाने का भी फैसला लिया गया है.
BJP की मांग- अटल के नाम पर हो लखनऊ एयरपोर्ट का नाम, RLD ने जताया विरोध