नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर वीडियो के जरिए आरोप लगाने वाले BSF जवान तेज बहादुर की पत्नी ने मीडिया में ऑडियो जारी कर आरोप लगाया है कि BSF जांच का दिखावा कर रही है. तेजबहादुर पर आरोप वापस लेने का दबाव बनाया जा रहा है. तेजबहादुर की पत्नी ने कहा है कि अगर उनके पति को कुछ हुआ तो सरकार जिम्मेदार होगी.


आपको बता दें कि तेज बहादुर को दूसरी यूनिट में भेज दिया गया है, उसे प्लम्बर का काम सौंपा गया है. प्लंबर का दिए जाने पर आलोचना के बाद बीएसएफ ने कहा कि तेज बहादुर को कोई सजा नहीं दी गई है. निष्पक्ष जांच के लिए उसे अलग यूनिट में रखा गया है. तेज बहादुर के साथ न्याय होने की बात कही.

तेज बहादुर ने बॉर्डर पर बीएसएफ को मिलने वाले खाने की शिकायत करते हुए दो दिन पहले फेसबुक पर वीडियो डाला था. इसके बाद से ये वीडियो वायरल हो गया और पूरे देश का ध्यान बीएसएफ में खाने के मुद्दे पर पड़ा. तेजबहादुर के वीडियो के बाद सत्ता के गलियारे तक हंगामा मच गया.

आप भी सुनें जवान ने पत्नी से फोन पर क्या कहा?