नई दिल्ली: सुरक्षा बलों को दिए जाने वाले खाने की खराब गुणवत्ता के एक जवान के आरोपों से संबंधित बीएसएफ की अंतरिम रिपोर्ट पर नाखुशी जाहिर करते हुए केंद्रीय गृह मंत्रालय ने विवाद पर विस्तार से तथ्यात्मक रिपोर्ट जमा करने के लिए सेना को दो दिनों का और वक्त दिया है.


बीएसएफ के डीजी केके शर्मा ने केंद्रीय गृह सचिव राजीव महर्षि से सोमवार को मुलाकात कर बल से जुड़े कई मुद्दों पर चर्चा की.


गृह मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘बीएसएफ ने अपनी अंतरिम रिपोर्ट कुछ दिन पहले ही दी थी. घटिया किस्म के खाने की शिकायत पर अंतरिम रिपोर्ट देने के लिए उन्होंने दो और दिन मांगे हैं.’’


आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक बीएसएफ जवान तेज बहादुर यादव की शिकायत पर बीएसएफ ने अंतरिम रिपोर्ट दी थी जिससे गृह मंत्रालय खुश नहीं है. यादव ने आरोप लगाया था कि पाकिस्तान सीमा पर तैनात जवानों को घटिया किस्म का खाना दिया जाता है.


बीएसएफ इस बात पर कायम है कि किसी भी चौकी पर राशन की कोई कमी नहीं है और सीमा पर तैनात सुरक्षा जवानों ने कभी भी खाने की गुणवत्ता को लेकर कोई शिकायत नहीं की है.