लखनऊ: बॉलीवुड एक्ट्रेस जया बच्चन ने आगामी राज्यसभा चुनाव के लिए आज समाजवादी पार्टी (एसपी) प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल किया. जया ने राज्य विधानभवन के सेंट्रल हॉल में नामांकन दाखिल किया. इस दौरान उनके साथ एसपी प्रमुख अखिलेश यादव की पत्नी सांसद डिम्पल यादव, एसपी उपाध्यक्ष किरण मय नंदा, एसपी राष्ट्रीय सचिव राजेन्द्र चैधरी और कारोबारी सुब्रत राय सहारा भी मौजूद थे.
वर्तमान में भी एसपी की राज्यसभा सदस्य जया ने कहा ‘‘मैं अपनी उम्मीदवारी के लिए मुलायम सिंह यादव जी, पार्टी के सभी विधायकों और विधान परिषद सदस्यों को धन्यवाद देती हूं.’’बता दें कि जया का कार्यकाल दो अप्रैल को समाप्त हो रहा है.
एसपी ने किरण मय नंदा और नरेश अग्रवाल जैसे वरिष्ठ नेताओं की जगह जया बच्चन राज्यसभा का टिकट दिया. उत्तर प्रदेश में राज्यसभा की 10 सीटों के लिए आगामी 23 मार्च को मतदान होगा. इस समय प्रदेश की 403 सदस्यीय विधानसभा में बीजेपी और उसके सहयोगी दलों के सदस्यों की संख्या 324 है. एसपी के पास 47 , बीएसपी के पास 19, कांग्रेस के पास सात और राष्ट्रीय लोकदल के पास एक विधायक हैं.
करीब दो साल पहले हुए राज्यसभा चुनाव के वक्त उत्तर प्रदेश में एसपी स्पष्ट बहुमत के साथ सत्ता में थी और अपने संख्याबल के बूते उसने छह सीटें जीत ली थीं. लेकिन इस बार वह अपने एक उम्मीदवार को ही जिता सकेगी. एक राज्यसभा सदस्य को जीतने के लिये कम से कम 37 विधायकों के वोट की जरूरत होगी.