Jaya Bachchan: जया अमिताभ बच्चन... राज्यसभा में पुकारा गया पूरा नाम तो भड़क गईं सांसद, उप सभापति से कह दी ये बात
Jaya Bachchan: राज्यसभा उपसाभपति के जया अमिताभ बच्चन कहने पर जया बच्चन काफी भड़क गईं. इसके बाद उन्होंने महिलाओं के मुद्दे पर अपनी बात रखी.
Jaya Bachchan In Rajya Sabha: अभिनेत्री और राज्यसभा सांसद जया बच्चन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. ये वीडियो सोमवार (29 जुलाई) को राज्यसभा का है. दरअसल, राज्यसभा के उपसाभपति हरिवंश नरायण सिंह (Harivansh Narayan Singh) ने जया बच्चन (Jaya Bachchan) को जया अमिताभ बच्चन कहकर संबोधित किया, जिसके बाद जया बच्चन काफी भड़क गईं.
जया अमिताभ बच्चन कहे जाने पर आपत्ति जताते हुए उन्होंने उपसाभपति से कहा, 'सर, सिर्फ जया बच्चन बोल देते तो ये काफी रहता.' उपसाभपति हरिवंश नरायण सिंह ने जया बच्चन की बात सुनकर कहा कि यहां पूरा नाम लिखा हुआ था इसलिए मैंने इसे दोहराया है. जया बच्चन ने इसके बाद कहा, 'ये नया ट्रेंड (Trend) शुरू हुआ है. जहां महिलाएं जो हैं अपने पति के नाम से जानी जाएंगी. उनका कोई अस्तित्व नहीं है, उनकी कोई उपलब्धि नहीं है.'
वायरल हो रहा वीडियो
अभिनेत्री और राज्यसभा सांसद जया बच्चन का ये वीडियो अब हर सोशल मीडिया हैंडल पर वायरल हो रहा है और यूजर्स प्रतिक्रिया दे रहे हैं. नाम को लेकर नोकझोंक तब हुई जब समाजवादी पार्टी की सदस्य जया बच्चन कोचिंग सेंटर हादसे पर अपनी बात रखने के लिए खड़ी हुई थीं. बता दें कि राज्यसभा में जया बच्चन ने कोचिंग सेंटर हादसे को लेकर राजनीति नहीं करने की अपील की.
कोचिंग हादसे पर क्या कहा?
जया बच्चन ने राज्यसभा में दिल्ली के कोचिंग सेंटर हादसे पर कहा कि पीड़ितों के परिवारों के दुख के बारे में कुछ भी नहीं कहना बेहद क्षुब्ध करने वाला है. उन्होंने कहा, 'बच्चों के परिवारों के बारे में किसी ने कुछ नहीं कहा. उन पर क्या गुजरी होगी! तीन युवा बच्चे चले गए. मैं एक कलाकार हूं, मैं बॉडी लैंग्वेज और चेहरे के भाव समझती हूं.'
'राजनीति कर रहे सब लोग'
उन्होंने कहा, 'सब लोग अपनी-अपनी राजनीति कर रहे हैं. इस मुद्दे पर राजनीति नहीं की जानी चाहिए.' जया ने कहा, 'नगर निगम का क्या मतलब होता है. जब मैं यहां शपथ लेने आई तब (मुंबई में) मेरा घर बेहाल था. वहां घुटने तक पानी भरा था. इस एजेंसी का काम इतना बदतर होता है कि मत पूछिये. इसके लिए हम जिम्मेदार हैं क्योंकि हम शिकायत नहीं करते हैं और न ही इस पर कार्रवाई होती है.'
ये भी पढ़ें: दिल्ली कोचिंग सेंटर हादसे में गृह मंत्रालय ने गठित की समिति, 30 दिनों में पेश करेगी रिपोर्ट