पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोतरी पर भड़कीं जया बच्चन, कहा- कौन जिताकर लाया है इनको?
पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दामों पर समाजवादी पार्टी सांसद जया बच्चन ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा, 'अखिलेश तो पहले ही कह रहे थे कि सतर्क रहो.'
पेट्रोल और डीजल की कीमतों में चार महीने के बाद बढ़ोतरी हुई है. पेट्रोल और डीजल अब 80 पैसे प्रति लीटर महंगे हो गए हैं. दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 96.21 रुपये और डीजल 87.47 रुपये प्रति लीटर होगी. वहीं, दामों के बढ़ने पर समाजवादी पार्टी सांसद जया बच्चन ने प्रतिक्रिया करते हुए कहा कि, 'अखिलेश तो पहले ही कह रहे थे कि सतर्क रहो.'
जया बच्चन ने मीडियाकर्मियों से बात करते हुए कहा कि, 'ये सरकार इसी तरह करती है. अखिलेश यादव ने अपने कैंपेन में बार-बार कहा था कि आप लोग सतर्क हो जाएं दाम चुनाव के बाद बढ़ने वाले हैं.' उन्होंने बीजेपी पर कड़ा वार करते हुए कहा, "इन्हें वोट कर के पता नहीं कौन जिताकर लाया, जनता तो नहीं लाई होगी"
एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में भी इजाफा
बता दें, पेट्रोल और डीजल के अलावा एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में भी 50 रुपये का इजाफा हुआ है. दिल्ली में अब 14.2 किलो का सिलेंडर 949.50 रुपये का होगा. कीमतों के बढ़ने के बाद विपक्ष को केंद्र सरकार पर निशाना साधने का मौका मिल गया. कांग्रेस के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया गया कि चुनाव खत्म, चपत चालू. पार्टी के राज्यसभा सांसद मल्लिकार्जुन खड़गे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसते हुए 'बधाई' दी. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने 1,000 रुपये प्रति एलपीजी सिलेंडर का लक्ष्य हासिल कर लिया. कांग्रेस सांसद ने कहा कि अब पेट्रोल और डीजल की कीमतों में भी दैनिक 'विकास' होगा. मल्लिकार्जुन खड़गे ने आगे कहा कि मोदी सरकार के तहत केवल सस्ती चीजें सांप्रदायिकता और नफरत हैं. बाकी सब महंगा है.
This is how the government does, Akhilesh Yadav has repeatedly said in his campaign that you people should be alert, the price is going to increase after the elections. Don't know who brought them (BJP) to power: Samajwadi Party MP Jaya Bachchan on increase in fuel prices pic.twitter.com/UPlL02t33H
— ANI (@ANI) March 22, 2022
कांग्रेस का वार
कांग्रेस के प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने भी इस मुद्दे पर ट्वीट किया. उन्होंने लिखा कि महा-महंगाई-बीजेपी लाई. अब गैस सिलेंडर पर 50 रुपये बढ़ा. उन्होंने आगे लिखा कि गैस सिलेंडर- दिल्ली और मुंबई ₹949.50, लखनऊ ₹987.50, कोलकाता ₹976 और चेन्नई ₹965.50. लोग कह रहे हैं, कि कोई लोटा दे वो “सच्चे-सस्ते दिन”, नहीं चाहिए मोदी जी के “अच्छे दिन”.
अखिलेश यादव ने साधा निशाना
कांग्रेस के अलावा समाजवादी पार्टी ने भी सरकार पर निशाना साधा है. एसपी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट किया, बीजेपी सरकार ने जनता को दिया महंगाई का एक और उपहार…लखनऊ में रसोई गैस सिलेंडर हुआ हज़ार के पास और पटना में हज़ार के पार. चुनाव ख़त्म, महंगाई शुरू.
यह भी पढ़ें.