देश की होने वाली सबसे अमीर सांसद जया के पास है नौ लाख का पेन और 51 लाख की घड़ी
समाजवादी पार्टी की राज्यसभा उम्मीदवार अभिनेत्री जया बच्चन ने चुनावी हलफनामे में बताया है कि उनके पास नौ लाख का पेन और 51 लाख की घड़ी है.
नई दिल्ली: क्या आपको पता है कि देश की होने वाली सबसे अमीर सांसद के पास नौ लाख का पेन और 51 लाख की घड़ी है? जी हां, समाजवादी पार्टी की राज्यसभा उम्मीदवार अभिनेत्री जया बच्चन ने चुनावी हलफनामे में बताया है कि उनके पास नौ लाख का पेन और 51 लाख की घड़ी है. जया बच्चन ने अपने पति अमिताभ बच्चन के साथ अपनी कुल संपत्ति 1000 करोड़ बताई है. इस हिसाब से अगर जया बच्चन चुनाव जीतती हैं तो वे दोनों सदनों की सबसे अमीर सांसद बन जाएंगी. फिलहाल भारत के सबसे अमीर सांसद आरके सिन्हा हैं. उनकी कुल संपत्ति 857 करोड़ है.
69 वर्षीय अभिनेत्री जया बच्चन पिछले तीन बार से एसपी से ही राज्यसभा सांसद रही हैं और चौथी बार वो मैदान में हैं. पिछली बार के मुकाबले जया की संपत्ति में भारी इजाफा हुआ है. 2012 में चुनाव के दौरान उन्होंने अपनी संपत्ति 343 करोड़ बताई थी. इस बार उन्होंने खुद की संपत्ति 493 करोड़ घोषित की है और अमिताभ बच्चन की संपत्ति को मिलाकर उनकी कुल चल-अचल संपत्ति 1000 करोड़ की है.
चुनावी हलफनामें में उन्होंने बताया कि उनके पास नौ लाख की घड़ी है और 51 लाख की घड़ियां हैं. हालांकि जया के पति अमिताभ बच्चन की घड़ी उनसे कहीं ज्यादा महंगी है. अमिताभ के पास 3.4 करोड़ की घड़ियां हैं. दोनों के पास भोपाल, नोएडा, दिल्ली, पुणे, गांधीनगर और मुंबई के अलावा फ्रांस के ब्रोगोन प्लगेस में 3,175 स्क्वायर मीटर की रेसिडेंशियल प्रॉपर्टी है. जया बच्चन के पास लखनऊ के काकोरी में 1.22 हेक्टेयर कृषि भूमि है जिसकी कीमत 2.2 करोड़ रूपये है.