Jaya Bachchan In Rajya Sabha: 'आपको लंच मिला', राज्यसभा में जया अमिताभ बच्चन ने किससे पूछा ये सवाल, हंसने लगे सभी लोग
Jagdeep Dhankhar Laughing Movement: आज 2 अगस्त को राज्यसभा में एक पल ऐसा भी आया जब सभापति जगदीप धनखड़ और पूरा सदन जोर-जोर से हंसने लगा.
![Jaya Bachchan In Rajya Sabha: 'आपको लंच मिला', राज्यसभा में जया अमिताभ बच्चन ने किससे पूछा ये सवाल, हंसने लगे सभी लोग Jaya Bachchan In Rajya Sabha says I Jaya Amitabh Bachchan asks Vice President Jagdeep Dhankhar About Lunch Laugh At Laud Jaya Bachchan In Rajya Sabha: 'आपको लंच मिला', राज्यसभा में जया अमिताभ बच्चन ने किससे पूछा ये सवाल, हंसने लगे सभी लोग](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/02/fb01671610f53094f4164b46246101201722605016336426_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Parliament Session: समाजवादी पार्टी से राज्यसभा सांसद जया बच्चन कुछ दिन पहले उनके नाम जया अमिताभ बच्चन को लेकर उपसभापति हरवंश नारायण सिंह पर भड़क गईं थीं. वहीं आज शुक्रवार (02 अगस्त) को जब उन्होंने अपना वही नाम सदन में रिपीट किया तो सभापति जगदीप धनखड़ ठहाके लगाकर हंसने लगे और पूरा सदन भी ठहाकों से गूंज उठा.
दरअसल, राज्यसभा में चर्चा के दौरान जया बच्चन बीच में उठीं और उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से कहा, “सर, मैं जया अमिताभ बच्चन आपसे पूछना चाहती हूं कि” सपा सांसद का इतना कहना हुआ और पूरा सदन जोर-जोर से हंसने लगा. इतना ही नहीं सभापति जगदीप धनखड़ भी अपने आप को हंसने से रोक नहीं पाए. इसके बाद उन्होंने सभापति से पूछा कि क्या आज आपको लंच ब्रेक मिला? नहीं मिला. तभी आप जयराम रमेश का नाम ले रहे हैं क्योंकि जब तक उनका नाम नहीं ले लेते आपका खाना हजम नहीं होता.
जगदीप धनखड़ ने दिया ये जवाब
जया बच्चन के इस सवाल पर सभापति ने जवाब देते हुए कहा कि आज मैंने लंच टाइम पर लंच नहीं किया लेकिन उसके बाद लंच जयराम रमेश के साथ ही किया और आज ही किया. उन्होंने आगे कहा कि मैं ये सभी लोगों को बता दूं कि ये पहला मौका है कि मैं जया बच्चन और अमिताभ बच्चन दोनों का ही फैन हूं. इस पर जया बच्चन ने पूछा भी कि ये पहला मौका क्यों है? इस पर जगदीप धनखड़ ने कहा कि क्योंकि आजतक मुझे ऐसा कोई कपल मिला ही नहीं.
On a lighter note?#JayaBachchan #VPDhankar pic.twitter.com/uAGRWoMiqX
— Sneha Mordani (@snehamordani) August 2, 2024
जब जया अमिताभ बच्चन नाम पुकारने पर भड़क गईं थी सपा सांसद
इससे पहले 29 जुलाई को जया बच्चन अपना पूरा नाम पुकारे जाने पर उपसभापति पर भड़क गईं थी. उन्होंने कहा था, “आपने अगर जया बच्चन बोला होता तो भी काम चल जाता.” इस पर उपसभापति ने कहा कि जो नाम दर्ज है वही नाम पुकारा गया है. हालांकि जया बच्चन इस जवाब से संतुष्ट नहीं दिखीं. इस पर उन्होंने कहा कि क्या महिलाएं सिर्फ अपने पति के नाम से जानी जाएंगीं. उनका खुद का कोई अस्तित्व नहीं है. उनकी खुद की कोई पहचान या उपलब्धि नहीं है.
ये भी पढ़ें: 'आजकल महाभारत सुनाने का...' जानिए ओम बिरला ने लोकसभा में क्यों की ये टिप्पणी
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)