Parliament Session: समाजवादी पार्टी से राज्यसभा सांसद जया बच्चन कुछ दिन पहले उनके नाम जया अमिताभ बच्चन को लेकर उपसभापति हरवंश नारायण सिंह पर भड़क गईं थीं. वहीं आज शुक्रवार (02 अगस्त) को जब उन्होंने अपना वही नाम सदन में रिपीट किया तो सभापति जगदीप धनखड़ ठहाके लगाकर हंसने लगे और पूरा सदन भी ठहाकों से गूंज उठा.


दरअसल, राज्यसभा में चर्चा के दौरान जया बच्चन बीच में उठीं और उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से कहा, “सर, मैं जया अमिताभ बच्चन आपसे पूछना चाहती हूं कि” सपा सांसद का इतना कहना हुआ और पूरा सदन जोर-जोर से हंसने लगा. इतना ही नहीं सभापति जगदीप धनखड़ भी अपने आप को हंसने से रोक नहीं पाए. इसके बाद उन्होंने सभापति से पूछा कि क्या आज आपको लंच ब्रेक मिला? नहीं मिला. तभी आप जयराम रमेश का नाम ले रहे हैं क्योंकि जब तक उनका नाम नहीं ले लेते आपका खाना हजम नहीं होता.


जगदीप धनखड़ ने दिया ये जवाब


जया बच्चन के इस सवाल पर सभापति ने जवाब देते हुए कहा कि आज मैंने लंच टाइम पर लंच नहीं किया लेकिन उसके बाद लंच जयराम रमेश के साथ ही किया और आज ही किया. उन्होंने आगे कहा कि मैं ये सभी लोगों को बता दूं कि ये पहला मौका है कि मैं जया बच्चन और अमिताभ बच्चन दोनों का ही फैन हूं. इस पर जया बच्चन ने पूछा भी कि ये पहला मौका क्यों है? इस पर जगदीप धनखड़ ने कहा कि क्योंकि आजतक मुझे ऐसा कोई कपल मिला ही नहीं.






जब जया अमिताभ बच्चन नाम पुकारने पर भड़क गईं थी सपा सांसद


इससे पहले 29 जुलाई को जया बच्चन अपना पूरा नाम पुकारे जाने पर उपसभापति पर भड़क गईं थी. उन्होंने कहा था, “आपने अगर जया बच्चन बोला होता तो भी काम चल जाता.” इस पर उपसभापति ने कहा कि जो नाम दर्ज है वही नाम पुकारा गया है. हालांकि जया बच्चन इस जवाब से संतुष्ट नहीं दिखीं. इस पर उन्होंने कहा कि क्या महिलाएं सिर्फ अपने पति के नाम से जानी जाएंगीं. उनका खुद का कोई अस्तित्व नहीं है. उनकी खुद की कोई पहचान या उपलब्धि नहीं है.


ये भी पढ़ें: 'आजकल महाभारत सुनाने का...' जानिए ओम बिरला ने लोकसभा में क्यों की ये टिप्पणी