Jaya Bachchan Farewell: संसद के बजट सत्र के बाद राज्यसभा के कई सांसदों की विदाई हो जाएगी. इनमें अभिनेत्री और समाजवादी पार्टी की राज्यसभा सांसद जया बच्चन का नाम भी शामिल है. इस मौके पर उन्हें सदन के सदस्यों ने फेयरवेल दिया. जया बच्चन के रिटायरमेंट के बाद ओडिशा से बीजू जनता दल (BJD) सांसद सुलता देव ने सदन में जया बच्चन के साथ बिताए पलों को याद किया.
बीजेडी सांसद सुलता देव ने कहा, "सदन से मेरी 5 दीदी रिटायर हो रही हैं, जिनमें जया बच्चन भी शामिल है. मैं इनसे व्यक्तिगत रूप से जुड़ी हूं." उन्होंने अपनी स्पीच में कहा कि जया बच्चन का जो बैग है, वह एक जादू का पिटारा है. इस सदन में कोई ऐसा नहीं है, जिसने उनके हाथ से आम पापड़, चॉकलेट या कुछ और न खाया हो. हम उन्हें धन्यवाद देंगे.
ओडिशा के 2 सांसद भी होंगे रिटायर
सुलता देव ने आगे कहा कि ओडिशा से भी इस बार 2 सांसद रिटायर हो रहे हैं, जो अपने गुण से बहुत बड़े हैं. इनमें एक प्रकाश नंदा हैं, जो पेशे से फिल्म डायरेक्टर और एक्टर हैं. वहीं, दूसरे अमर पटनायक हैं, जो ऑडिटर जनरल भी रह चुके हैं.
जया बच्चन का कार्यकाल होगा पूरा
इस साल राज्यसभा के 68 सांसदों को रिटायर होना है. इनमें से 3 पिछले महीने सेवानिवृत्त हो गए. बाकी 65 सांसदों का कार्यकाल फरवरी से जुलाई के बीच पूरा होगा. जिन सदस्यों का कार्यकाल फरवरी से अप्रैल के दौरान पूरा होने जा रहा है उनमें जया बच्चन भी शामिल हैं.
अपने रिटायरमेंट को लेकर जया बच्चन ने कहा, "मुझसे सहयोगी अक्सर पूछते हैं कि मैं इतना गुस्सा क्यों हो जाती हूं. मैं क्या करूं, मेरा स्वभाव ही ऐसा है. जो बात मुझे गलत लगती है, उसे मैं नहीं सह पाती, बोल देती हूं. अगर मेरे शब्दों से कोई आहत हुआ है तो मैं क्षमा मांगती हूं."
यह भी पढ़ें- साउथ में BJP के लिए बजी खतरे की घंटी! I.N.D.I.A. की सीटें चौंकाएंगी, सर्वे के आंकड़े कर रहे दावा