Jaya Kishori Story: मशहूर कथावाचक जया किशोरी को आपने अमूमन सत्संग सुनाते और अच्छे भजन गाते हुए ही सुना होगा. लेकिन हाल ही में उन्होंने इस बात का भी खुलासा किया है कि एक लड़का हाल ही में उनके पीछे पड़ गया था. वह भी एक-दो दिनों के लिए नहीं बल्कि 2 सालों से पीछा कर रहा था.


 जिस होटल में वह रुकती थीं, वही ठहरता था. जिस फ्लाइट में सफर करती थी, उसी की टिकट कटा कर जाता था और बार-बार उनके सामने आकर मिलना, बात करना चाहता था. हालांकि जब उसकी दीवानगी जया किशोरी के लिए परेशानी का सबब बन गई तो पुलिस केस दर्ज हुआ और फिलहाल वह जेल में है.


शिर्डी में होटल चलाता है लड़का


 उसका नाम दीपेश ठाकुर है जो शिर्डी में एक होटल चलाता है. वहां 2021 में जया किशोरी को आमने-सामने देखने के बाद 27 वर्षीय दीपेश उनका पीछा करने लगा था. इस वाकये का खुलासा किसी और ने नहीं बल्कि खुद जया किशोरी ने एक चैनल से बातचीत में किया है.


अचानक पब्लिक के बीच उठा और जोर-जोर से लेने लगा नाम
जया किशोरी कहती हैं, "मैं तो उसका नाम तक नहीं जानती थी, लेकिन एक कार्यक्रम के दौरान वह अचानक पब्लिक के बीच से उठा और मेरा नाम जोर जोर से लेकर अपना नाम बताने लगा. वह मेरे हर कार्यक्रम में पहुंचने लगा. मिलने की जिद लेकर बैठ गया, क्योंकि उसके तरीके काफी डरावने थे, इसलिए वह उससे नहीं मिलीं. ऐसे में वह दूसरा तरीका अपनाकर परेशान करने लगा.


जया किशोरी के बारे में जुटाने लगा सारी जानकारी, फिर लगी हथकड़ी


 दीपेश ने जया किशोरी के हर कार्यक्रम की जानकारियां जुटाईं. जैसे वह किस फ्लाइट से जा रही हैं, किस होटल में रुकेंगी आदि. जया बताती हैं कि वह जिस होटल में रुकती थीं, वह भी उसी होटल में रूम बुक करवाता था. जिस फ्लाइट से जाती थीं, वह भी उसी फ्लाइट का टिकट बुक करवाता था. 20 फरवरी को लखनऊ के गन्ना संस्थान में महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन का कार्यक्रम था. मौके पर कई पुलिस अफसर मौजूद थे.


इस कार्यक्रम में कथावाचक जया किशोरी भी मौजूद थीं. कार्यक्रम शुरू ही हुआ था कि अचानक दीपेश ठाकुर उनसे मिलने के लिए स्टेज की ओर बढ़ने लगा, जिसे देख कर जया किशोरी डर गईं. हालांकि तब तक पुलिसकर्मियों ने उसे पकड़ लिया और आखिरकार उसे जेल भेज दिया गया. 


ये भी पढ़ें:Adhir Ranjan On TMC List: 'PMO का मैसेज, डरी हुईं हैं ममता', TMC ने सभी 42 लोकसभा सीटों पर उतारे उम्मीदवार तो भड़क गए अधीर रंजन