जयललिता की विरासत पर अब भतीजी दीपा का दावा!
नई दिल्ली: जयलललिता के निधन के बाद अब तमिलनाडु की राजनीति में एक नया चेहरा सामने आ रहा है. जयललिता की भतीजी दीपा भी सक्रिय राजनीति में उतर सकती हैं.
दीपा ने एबीपी न्यूज से बात करते हुए कहा है कि वो तमिलनाडु के लोगों से मिलकर विकल्पों पर विचार करेंगी. दीपा ने कहा कि मैं अपना राजनीतिक सफर मैं सही समय पर शुरू करूंगी. आज से मैं अपनी जिंदगी का नया सफर शुरू कर रही हूं.
जयललिता की भतीजी दीपा जयकुमार ने यह भी कहा कि वो जयललिता के इलाज से जुड़ी सारी जानकारी आम जनता को देंगी. दीपा 24 फरवरी को कोई बड़ा एलान कर सकतीं हैं. आपको बता दें 24 फरवरी जयललिता की जयंती है.
जानकारों का मानना है कि दीपा के राजनीति में उतरने के बाद हाल ही में पार्टी प्रुमख चुनीं गईं जयललिता की करीबी शशिकला के लिए थोड़ी मुश्किल आ सकती है. आपको बता दें कि दीपा में उनकी बुआ जयललिता की झलक भी दिखती है. कुछ दिन पहले ही एक पोस्टर जारी हुआ था जिसमें उन्हें जयललिता के अंदाज में ही दिखाया गया था.