मुंबई: महाराष्ट्र में सरकार के सस्पेंस और बदलते सियासी समीकरण के बीच आज बड़ा दिन है. आज शिवसेना के संस्थापक बाला साहेब ठाकरे की पुण्यतिथि है. मुंबई के शिवाजी पार्क में बाला साहेब को श्रद्धांजलि देने के लिए आयोजन किया गया है. महाराष्ट्र की राजनीति हो रहे बदलाव का असर इस कार्यक्रम पर भी देखने को मिल रहा है.


आज पहली बार एनसीपी नेताओं ने शिवाजी पार्क आकर बाला साहेब ठाकरे की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि दी. एनसीपी की ओर से छगन भुजवल और जयंत पाटिल पहुंचे. वहीं चर्चा है कि कुछ दिग्गज कांग्रेसी नेता भी पहुंच सकते हैं. कांग्रेस और शिवसेना का गठबंधन अभी पक्का नहीं है. लेकिन जब बाला साहेब ठाकरे का निधन 2012 में हुआ था तब कांग्रेस एनसीपी की सरकार थी. तब कांग्रेस-एनसीपी सरकार ने बाला साहेब को राजकीय सम्मान दिया था.


इससे पहले खबर आयी थी कि पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस भी शिवाजी पार्क पहुंच सकते हैं लेकिन अभी तक वे नहीं पहुंचे. इससे पहले वे लगातार बाला साहेब ठाकरे की पुण्यतिथि के कार्यक्रम में आते रहे. फडणवीस शिवाजी पार्क भले ही ना पहुंचे हों लेकिन उन्होंने ट्विटर पर बाला साहेब को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी है. फडणवीस ने ट्विटर पर लिखा, ''आदरणीय बालासाहेब ने हम सभी को स्वाभिमान का मूल संदेश दिया. हमारे प्रेरणादायक संत, हिंदू बाला साहेब ठाकरे को याद करते हुए सैकड़ों प्रणाम.''


शिवसेना की होगा मुख्यमंत्री- संजय राउत
इसी बीच शिवसेना सांसद संजय राउत ने कहा है कि मुख्यमंत्री शिवसेना का ही बनेगा. संजय राउत ने कहा कि हम चाहते हैं कि उद्धव ठाकरे ही सरकार का नेतृत्व करें. हमारे मन में आत्मविश्वास है कि महाराष्ट्र में जो सरकार हम बनाने जा रहे हैं, उस सरकार का नेतृत्व शिवसेना का मुख्यमंत्री करेगा. बता दें कि एनसीपी पहले ही कह चुकी है कि शिवसेना का मुख्यमंत्री बनाने में कोई समस्या नहीं है. नवाब मलिक ने कहा कि बीजेपी के साथ उनका गटबंधन सीएम पद की मांग को लेकर ही टूटा था, इसलिए हम उनके स्वाभिमान की रक्षा करेंगे.


सोनिया-पवार की मुलाकात टली, सोमवार को होगी बैठक
एनसीपी चीफ शरद पवार और कांग्रेस की कार्यकारी अध्यक्ष सोनिया गांधी की प्रस्तावित मुलाकात अब कल तक के लिए टल गई है. यह मुलाकात अब सोमवार को होगी. इस बैठक में दोनों एक साथ मिलकर आगे की रणनीति तय करेंगे और आगे क्या कदम उठाया जाए इस पर चर्चा करेंगे. शरद पवार ने आज पुणे में एनसीपी कोर कमेटी की बैठक बुलाई है. दिल्ली में सोनिया गांधी से मुलाकात के बाद शरद पवार ने यह बैठक बुलाई है.


एनडीए की बैठक में शामिल नहीं होगी शिवसेना, विपक्ष में बैठेगी
संसद शीतकालीन सत्र से पहले आज होने वाली एनडीए की बैठक में शिवसेना भाग नहीं लेगी. शिवसेना को एनडीए की बैठक में शामिल होने के लिए भी निमंत्रण नहीं मिला है. शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा कि महाराष्ट्र में जिस तरह के घटनाक्रम हो रहे हैं, उसे देखते हुए हमने पहले ही बैठक में भाग लेने के खिलाफ फैसला कर लिया था. राउत ने कहा कि एनडीए का कोई मलिक नहीं है. शिवसेना अकाली दल एनडीए के संस्थापक हैं. अब के जो सूत्रधार हैं, वो तब नहीं थे.


महाराष्ट्र की वर्तमान स्थिति क्या है ?
महाराष्ट्र में किसी भी पार्टी या गठबंधन के सरकार बनाने का दावा पेश नहीं किये जाने के बाद 12 नवंबर को महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन लगा दिया गया था. शिवसेना ने 21 अक्टूबर को हुए विधानसभा चुनाव में 56 सीटें जीती थी. बीजेपी ने 288 सदस्यीय सदन में सबसे अधिक 105 सीटों पर जीत दर्ज की थी. कांग्रेस और एनसीपी ने क्रमश: 44 और 54 सीटों पर विजय हासिल की थी. इस बीच पूर्व मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस के हवाले से कहा गया है कि बीजेपी सरकार बनायेगी. बीजेपी ने शनिवार को यहां अपने पराजित उम्मीदवारों के साथ बैठक की. इसके बाद चंद्रकांत पाटिल ने पत्रकारों को बताया कि फडणवीस ने विश्वास जताया है कि पार्टी सरकार बनाएगी.