NCP को झटका, पूर्व मंत्री जयदत्त क्षीरसागर ने छोड़ी पार्टी, शिवसेना में शामिल होंगे
मराठवाड़ा क्षेत्र के बीड जिले के रहने वाले क्षीरसागर ने को बताया कि उन्होंने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से भी इस्तीफा दे दिया है. क्षीरसागर ने कहा कि वह आज उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली पार्टी में शामिल हो जाएंगे.
मुम्बई: महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री जयदत्त क्षीरसागर ने बुधवार को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) से इस्तीफा दे दिया और आज शाम को वह शिवसेना में शामिल हो जाएंगे. मराठवाड़ा क्षेत्र के बीड जिले के रहने वाले क्षीरसागर ने को बताया कि उन्होंने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से भी इस्तीफा दे दिया है.
जयदत्त क्षीरसागर ने एनसीपी नेतृत्व पर उन्हें नजरअंदाज करने और विधान परिषद में विपक्ष के नेता धनंजय मुंडे को अधिक महत्व देने का आरोप लगाते हुए असंतोष व्यक्त किया. उन्होंने कहा, ''पार्टी में मुझे घुटन महसूस हो रही थी.''
Jaydutt Kshirsagar, NCP leader and former Maharashtra Minister, has resigned from MLA post; he will join Shiv Sena later today https://t.co/cfx4hRHLRA
— ANI (@ANI) May 22, 2019
क्षीरसागर ने कहा कि वह आज उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली पार्टी में शामिल हो जाएंगे. धनंजय मुंडे दिवंगत गोपिनाथ मुंडे के भतीजे हैं और वह भी बीड जिले से आते हैं.
लोकसभा चुनाव 2019: कल देर से आएंगे चुनाव के नतीजे, जानिए क्या है वजह
यह भी देखें