चेन्नईः तमिलनाडु के तूतीकोरिन जिले में कुछ दिन पहले पुलिस की कथित यातना से पिता-पुत्र की मृत्यु के मामले में एक नया तथ्य सामने आया है कि इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराने के कुछ घंटों के भीतर ही उनकी मृत्यु हो गई थी. सोमवार को सरकार द्वारा जारी एक आदेश में इस मामले को सीबीआई को सौंप दिया गया है जिसमें जयराज और उनके बेटे फेनिक्स की मौत से संबंधित घटनाक्रम का विवरण दर्ज है.
आदेश में कहा गया है कि दोनों व्यक्तियों को निषेधाज्ञा के उल्लंघन के लिए 19 जून को गिरफ्तार किया गया था और अनिवार्य चिकित्सा जांच के लिए तूतीकोरिन जिले के सतानकुलम में एक सरकारी अस्पताल के डॉक्टर के पास ले जाया गया था. अगले दिन एक मजिस्ट्रेट ने उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया और उन्हें कोविलपट्टी उप-जेल में रखा गया.
अलग-अलग वक्त में कराया गया भर्ती
फेनिक्स को 22 जून को शाम करीब 7 बजकर 45 मिनट पर जेल अधिकारियों द्वारा कोविलपट्टी के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया था और रात नौ बजे इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई .
आदेश में कहा गया है कि उसके पिता जयराज को भी उसी दिन रात करीब साढे़ दस बजे उसी अस्पताल में भर्ती कराया गया था और 23 जून की सुबह पांच बजकर 40 मिनट पर उनकी मौत हो गई थी.
समयसीमा के बाद दुकान खोलने पर हुए थे गिरफ्तार
पी जयराज और उनके बेटे फेनिक्स को अपनी मोबाइल फोन की दुकान समय सीमा के बाद खोलकर लॉकडाउन के नियमों का ‘उल्लंघन’ करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. उनके रिश्तेदारों ने आरोप लगाए कि पुलिसकर्मियों ने सातनकुलम थाने में उनकी बुरी तरह से पिटाई की.
ये भी पढ़ें
अनलॉक 2: शिक्षण संस्थान-सिनेमाघर रहेंगे बंद, घरेलू उड़ानों-ट्रेन सेवाओं का होगा विस्तार
TikTok भारत में बैन, जानिए सबसे ज्यादा डाउनलोड और इस्तेमाल किया जाने वाला यह एप क्यों विवादों में था
जयराज-फेनिक्स मामला: अस्पताल में भर्ती कराने के कुछ घंटों बाद ही हो चुकी थी दोनों की मौत
एजेंसी
Updated at:
30 Jun 2020 06:55 AM (IST)
जयराज और उनके बेटे फेनिक्स को पुलिस ने 19 जून को समयसीमा के बाद दुकान खोलने के आरोप में गिरफ्तार किया था. 22 जून को दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां दोनों की मौत हो गई.
(फाइल फोटो- तमिलनाडु पुलिस)
पढ़ें आज की ताज़ा खबरें (Hindi News) देश के सबसे विश्वसनीय न्यूज़ चैनल ABP न्यूज़ पर - जो देश को रखे आगे.- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -