पटना: जेडी वीमेंस कॉलेज ने बुर्का पहनने पर लगाई रोक, नियम तोड़ने पर लगेगा जुर्माना
जेडी वीमेंस कॉलेज में बुर्का पर प्रतिबंध लगाए जाने को लेकर छात्राओं ने आपत्ति जताई है. कॉलेज प्रशासन ने छात्राओं के विरोध पर कहा कि हमारे कॉलेज में यूनिफॉर्म है. हमारे यहां एकरुपता बनी रही, हम ऐसा चाहते हैं.
पटना: बिहार की राजधानी पटना में स्थित जेडी वीमेंस कॉलेज ने ड्रेस कोड जारी किया है. इसके तहत कॉलेज में बुर्का पर रोक लगा दी गई है और नियम तोड़ने पर 250 रुपये जुर्माने की बात कही गई है. निर्देश के मुताबिक, ''शनिवार को छोड़कर हर दिन, सभी छात्रों को निर्धारित ड्रेस कोड में कॉलेज आना होगा. छात्रा कॉलेज में 'बुर्का' नहीं पहन सकती हैं, मानदंडों का उल्लंघन करने पर 250 रुपये का जुर्माना देना होगा.''
बुर्का पहनने पर रोक लगाए जाने के बाद कई छात्राओं ने कड़ी आपत्ति जताई है. एक छात्रा ने एबीपी न्यूज़ से बात करते हुए कहा, ''किसी को भी बुर्का से क्यों आपत्ति हो सकती है. यह भेदभावपूर्ण फैसला है.'' एक अन्य छात्रा ने कहा कि कॉलेज का फैसला गलत है. बुर्का पहनना उनकी मर्ज़ी है. पहले कॉलेज में मोबाइल बैन और अब बुर्का बैन. अगर कॉलेज प्रशासन को दिक्कत है मोबाइल चेक करें लेकिन बुर्का बैन क्यों?
छात्राओं के विरोध को लेकर जेडी वीमेंस कॉलेज की प्रिंसिपल श्यामा रॉय ने कहा कि हमें जानकारी नहीं है. उन्होंने कहा कि हमारे कॉलेज में यूनिफॉर्म है. हमारे यहां एकरुपता बनी रही, हम ऐसा चाहते हैं. हालांकि उन्होंने यह भी माना कि बुर्का शब्द का प्रयोग नहीं किया जाना चाहिए था. रॉय ने कहा, ''नोटिस को हटाया जाएगा. मक़सद सिर्फ़ इतना था कि लड़कियां ड्रेसकोड को फ़ॉलो करे.''