एक्सप्लोरर
Advertisement
कर्नाटक: जेडीएस ने मांगी लोकसभा की 12 सीटें, जल्द तैयार होगा खाका
जनता दल (सेक्युलर) प्रमुख ने कहा कि सीटों के बंटवारे के खाके पर सबसे पहले वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सिद्धरमैया की अध्यक्षता वाली गठबंधन समन्वय समिति द्वारा राज्य स्तर पर चर्चा होगी और फिर इसे दोनों दलों के प्रमुखों द्वारा संसद के शीतकालीन सत्र के बाद अंतिम रूप दिया जाएगा.
नई दिल्लीः कर्नाटक में कांग्रेस और उसकी सत्तारूढ सहयोगी जेडीएस के बीच सीटों के बंटवारे पर माथापच्ची के बीच, पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवगौड़ा ने कहा कि उनकी पार्टी को आने वाले लोकसभा चुनावों में कर्नाटक की 28 में से 12 सीटें मिलनी चाहिए.
जनता दल (सेक्युलर) प्रमुख ने कहा कि सीटों के बंटवारे के खाके पर सबसे पहले वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सिद्धरमैया की अध्यक्षता वाली गठबंधन समन्वय समिति द्वारा राज्य स्तर पर चर्चा होगी और फिर इसे दोनों दलों के प्रमुखों द्वारा संसद के शीतकालीन सत्र के बाद अंतिम रूप दिया जाएगा.
देवगौड़ा ने कहा, ‘सीटों का बंटवारा 2:1 के फार्मूले पर होगा. गठबंधन सरकार बनने के बाद, विभागों, बोर्डों और निगमों (के प्रमुखों) के आवंटन में इसी फार्मूले को अपनाया गया. स्वाभाविक तौर पर, यही फार्मूला लोकसभा सीटों के संबंध में लागू होगा.’
उन्होंने कहा कि फार्मूले के मुताबिक, जेडी(एस) को 11 सीटें मिलनी चाहिए और पार्टी एक अतिरिक्त सीट मांग रही है. उन्होंने कहा कि अगर कोई मतभेद है तो उसे कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के साथ चर्चा के बाद दूर कर लिया जाएगा.
ATF की कीमत में 14.7% की रिकॉर्ड कटौती, पेट्रोल और डीजल से भी सस्ता हुआ
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
बॉलीवुड
इंडिया
Advertisement
प्रशांत कुमार मिश्र, राजनीतिक विश्लेषक
Opinion