'...अगर पार्टी असली है तो लगाने दें बोर्ड', इब्राहिम की JDS से बगावत पर एचडी कुमारस्वामी का निशाना
Revolt In JDS: एनडीए गठबंधन में शामिल होने को लेकर जेडीएस नेता सीएम इब्राहिम विद्रोह कर दिया है. इस एचडी कुमारस्वामी ने कहा है कि उन्हें जो करना हैं करें.
Karnataka Politics: कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और जनता दल (सेक्युलर) नेता एचडी कुमारस्वामी ने मंगलवार (17 अक्टूबर) को पार्टी नेतृत्व के बीजेपी से हाथ मिलाने के खिलाफ विद्रोह का झंडा उठाने वाले सीएम इब्राहिम पर निशाना साधा. इस दौरान कुमारस्वामी ने यह भी संकेत दिया कि उन्होंने इब्राहिम के बयान को गंभीरता से नहीं लिया.
पूर्व सीएम ने कहा, "इब्राहिम ने सोमवार (16 अक्टूबर) को पार्टी के कुछ नेताओं के साथ एक बैठक की थी. बैठक संबोधित करते हुए इब्राहिम ने कहा था कि उनके पार्टी छोड़ने का कोई सवाल ही नहीं है, क्योंकि वह असली जेडीएस हैं. अगर उनकी (इब्राहिम की) पार्टी असली है तो उन्हें एक बोर्ड लगाने दें कि वह असली है. उन्हें किसने रोका है? उन्हें जो करना है करने दें. वह इसके लिए स्वतंत्र हैं.''
'मूर्खतापूर्ण बातें न करें'
पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा के बेटे ने भड़कते हुए कहा, "मुझे उनके (इब्राहिम के) बयानों को गंभीरता से क्यों लेना चाहिए? कृपया मेरे साथ मूर्खतापूर्ण बातें न करें. यह कोई जवाब देने वाली बात नहीं है. हमारी पार्टी के नेता निर्णय लेंगे. जो भी दिक्कत होगी, हम उसे ठीक करेंगे."
'एनडीए में शामिल नहीं होना चाहती पार्टी'
पूर्व केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री इब्राहिम ने सोमवार को कहा कि वह जल्द ही कोर कमेटी की एक बैठक बुलाएंगे, जो देवेगौड़ा से मिलकर अपने फैसले से अवगत कराएगी कि जेडीएस एनडीए में शामिल नहीं होना चाहती.
एचडी देवेगौड़ा ने नहीं स्वीकारा इस्तीफा
इस साल मई में विधानसभा चुनाव के तुरंत बाद इब्राहिम ने प्रदेश अध्यक्ष पद से एचडी देवेगौड़ा को अपना इस्तीफा सौंप दिया था. पार्टी ने 224 में से केवल 19 सीटें हासिल की थीं. उन्होंने जेडीएस के निराशाजनक प्रदर्शन के लिए नैतिक जिम्मेदारी ली थी, लेकिन पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने उन्हें पद पर बने रहने को कहा.
जेडीएस सरकार में मंत्री रहे जीटी देवेगौड़ा ने दावा किया कि इब्राहिम उस मीटिंग में मौजूद थे, जहां सर्वसम्मति से बीजेपी के साथ हाथ मिलाने और एनडीए का हिस्सा बनने का फैसला किया गया था.
बीजेपी का इब्राहिम पर कटाक्ष
इस बीच बीजेपी के पूर्व मंत्री आर अशोक ने इब्राहिम पर कटाक्ष किया और कहा कि पूरी दुनिया जानती है कि जेडीएस क्या है? जेडीएस का मतलब है देवेगौड़ा. उन्होंने सवाल किया कि क्या सीएम इब्राहिम की बैठक में एक भी विधायक या सांसद शामिल हुआ था? पूर्व उपमुख्यमंत्री अशोक ने कहा कि पार्टी की कार्यकारी समिति होती है, जिसके पास सारी शक्तियां होती हैं और कार्यकारी समिति देवेगौड़ा के साथ है.
यह भी पढ़ें- राघव चड्ढा को दिल्ली हाई कोर्ट से बड़ी राहत, सरकारी बंगला मामले में सुनाया ये फैसला