बेंगलुरु: पूर्व प्रधानमंत्री और जनता दल सेक्युलर (जेडीएस) के प्रमुख एचडी देवगौड़ा ने विधायकों के पार्टी छोड़ने की खबरों का खंडन किया है. उन्होंने कहा कि आंतरिक कलह के कारण कोई विधायक पार्टी नहीं छोड़ रहा है.  इससे पहले अयोग्य ठहराये गये विधायक के सी नारायण गौड़ा ने दावा किया था कि कम से कम 20 विधायक जेडीएस छोड़ने का इंतजार कर रहे हैं.


नारायण गौड़ा के दावों के बारे में पूछे जाने पर एचडी देवगौड़ा ने कहा, ‘‘कोई भी भागने वाला नहीं है. हालांकि, जेडीएस चीफ ने स्वीकार किया कि चामुंडेश्वरी से विधायक जीटी देवगौड़ा और कृष्णाराजनगर से विधायक महेश के बीच कुछ मतभेद हो सकते हैं, लेकिन जी टी देवगौड़ा ने कभी भी यह नहीं कहा कि वह पार्टी छोड़ रहे है.


बता दें कि दो दिन पहले जीटी देवगौड़ा और एसआर श्रीनिवास ने एक बयान जारी कर पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व की आलोचना की थी. इसी के बाद से खबर थी कि पार्टी के कुछ विधायक जेडीएस से अपना नाता तोड़ सकते हैं.


यह भी पढ़ें-


राजनाथ सिंह बोले- पाकिस्तान ने आतंकवाद को नहीं रोका तो उसके टुकड़े होने से कोई नहीं रोक सकता


आर्थिक मंदी को लेकर बोले यशवंत सिन्हा- 'मंत्रियों के अटपटे बयानों से सुधार नहीं होने वाला'

शरद पवार बोले- पाकिस्तान में मिला था बहुत प्यार, पड़ोसी देश को मुद्दा बनाकर पैदा किया जा रहा है डर