नई दिल्ली: जनता दल सेक्यूलर (जेडीएस) ने अपने नेता और कर्नाटक के मुख्यमंत्री एच डी कुमारस्वामी के उस बयान को ‘भावुकता में निकला ज्वार ’ करार दिया है जिससे राज्य की जेडीएस - कांग्रेस गठबंधन सरकार में दरार के संकेत मिलते हैं. जेडीएस ने कहा कि कुमारस्वामी के बयान का बहुत ज्यादा मतलब नहीं निकाला जाना चाहिए.
सुचारू तरीके से चल रही है सरकार -जेडीएस प्रवक्ता
जेडीएस के महासचिव और प्रवक्ता दानिश अली ने दावा किया कि कर्नाटक की गठबंधन सरकार पांच साल का अपना कार्यकाल पूरा करेगी. अली ने बातचीत में इस बात पर जोर दिया कि गठबंधन साझेदारों के बीच कोई दरार नहीं है और सरकार सुचारू तरीके से चल रही है.
कांग्रेस और जेडीएस के बीच नहीं है कोई दरार
उन्होंने कहा , ‘वह भावुकता में निकला ज्वार मात्र था और मीडिया में एक तबका इसका बहुत ज्यादा मतलब निकाल रहा है. ’ अली ने कहा , ‘कांग्रेस और जेडीएस के बीच कोई दरार नहीं है. कर्नाटक की गठबंधन सरकार स्थिर है और किसानों , दलितों और दूसरे वंचित वर्गों सहित राज्य के लोगों के कल्याण के लिए एक साझा न्यूनतम कार्यक्रम के तहत पांच साल का अपना कार्यकाल पूरा करेगी.’
कुमारस्वामी ने दिया था सीएम पर खुश ना होने का बयान
गौरतलब है कि कुमारस्वामी ने रविवार को एक कार्यक्रम में जेडीएस कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा था कि मुख्यमंत्री पद पर वह ‘खुश नहीं ’ हैं और उन्हें भगवान शिव की तरह जहर पीना पड़ रहा है.
पढ़ें: आज ममता के गढ़ में पीएम मोदी, मिदनापुर से करेंगे 2019 के लिए ‘मिशन बंगाल’ की शुरुआत
पढ़ें: पंजाब: बादल परिवार ने निजी हेलीकॉप्टर में यात्रा पर 121 करोड़ रूपये खर्च किए -नवजोत सिंह सिद्धू
कुमारस्वामी ने भावुकता में दिया बयान, सही तरीके से चल रही है जेडीएस-कांग्रेस सरकार: दानिश अली
एजेंसी
Updated at:
16 Jul 2018 08:04 AM (IST)
अली ने बातचीत में इस बात पर जोर दिया कि गठबंधन साझेदारों के बीच कोई दरार नहीं है और सरकार सुचारू तरीके से चल रही है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -