बेंगलुरू: जेडीएस नेता और पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने कहा कि उन्होंने भविष्य के लिए पार्टी को फिर से संगठित करने के मुद्दे पर चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर से पहले दौर की चर्चा की. कुमारस्वामी ने एक सवाल के जवाब में संवाददाताओं को बताया, “मैंने उनसे (प्रशांत किशोर से) बात की है...विचार यह था कि कर्नाटक में भविष्य में राजनीतिक रूप से कैसे संगठित होना है. पहले दौर की बातचीत हुई है. मैं आपको बाद में बताऊंगा.”


जेडीएस के शीर्ष सूत्रों ने हाल में खुलासा किया था कि पार्टी नेतृत्व ने हाल में एक के बाद एक मिली हार को देखते हुए, प्रशांत किशोर के साथ पार्टी में फिर से नई जान फूंकने की योजना को लेकर बातचीत करने की तैयारी की है. राज्य में 2018 में हुए विधानसभा चुनावों में 225 में से महज 37 सीटें हासिल करने वाली जेडीएस ने कांग्रेस के साथ गठबंधन में सरकार बनाई थी जिसके मुख्यमंत्री कुमारस्वामी थे. वहीं 2019 के लोकसभा चुनाव में प्रदेश की 28 संसदीय सीटों में से उसे सिर्फ एक सीट पर जीत हासिल हुई थी.


पार्टी क्षत्रप और पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवगौड़ा को भी संसदीय चुनावों में हार का सामना करना पड़ा था. प्रदेश में दिसंबर 2019 में विधानसभा की 15 सीटों पर हुए उपचुनाव में पार्टी एक भी सीट पर जीत हासिल नहीं कर पाई थी. प्रशांत किशोर के नेतृत्व वाली इंडियन पॉलिटिकल एक्शन कमेटी (आई-पैक) ने हाल में दिल्ली विधानसभा चुनावों में शानदार प्रदर्शन करने के लिए पार्टी की रणनीति बनाने में आम आदमी पार्टी की मदद की थी.


पीके के नाम से मशहूर प्रशांत किशोर पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस के लिए काम कर रहे हैं. इसके अलावा तमिलनाडू में मुख्य विपक्षी पार्टी डीएमके के लिए वे काम करेंगे. पश्चिम बंगाल में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं. बिहार की सत्ताधारी पार्टी जेडीयू ने हाल ही में प्रशांत किशोर को पार्टी से निष्कासित कर दिया.