HD Kumaraswamy On Karnataka Govt: कर्नाटक पूर्व मुख्यमंत्री और जेडीएस नेता एचडी कुमारस्वामी ने क्रिकेट मैच देखने पर मुख्यमंत्री सिद्धारमैया, उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार और अन्य मंत्रियों की आलोचना की है. बेंगलुरु में शनिवार (21 अक्टूबर) को मीडिया से बात करते हुए कुमारस्वामी ने तंज कसा कि राज्य पीड़ित है और सरकार क्रिकेट मैच देख रही है.
न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, कुमारस्वामी ने कहा, ''कल मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री और कुछ मंत्री क्रिकेट मैच देखने गए थे. अगर यह भारत बनाम पाकिस्तान मैच होता तब ठीक था लेकिन मैच पाकिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया था. उन्होंने पाकिस्तान का सपोर्ट किया या ऑस्ट्रेलिया को? राज्य पीड़ित है और सरकार क्रिकेट मैच देख रही है.''
पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच क्रिकेट मैच शुक्रवार (20 अक्टूबर) को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया था. कुमारस्वामी ने यह भी कहा कि लोग कर्नाटक सरकार में भ्रष्टाचार की बात कर रहे हैं.
'लोग सरकार में परसेंटेज और भ्रष्टाचार की बात कर रहे'
कुमारस्वामी ने कहा कि केंद्र को फंड के लिए पत्र लिखकर राज्य सरकार के नेताओं को समय मांगना चाहिए. उन्होंने कहा, ''कांग्रेस के नेता कह रहे हैं कि हमें जनता ने सत्ता दी है. लोग सरकार में परसेंटेज और भ्रष्टाचार के बारे में बोल रहे हैं. वे (कांग्रेस) कहते हैं कि हमने जो कहा वह किया लेकिन किसान पीड़ित हैं. राज्य सरकार केंद्र से फंड मांग रही है.सरकार ने केंद्र को पत्र लिखा है... राज्य सरकार को केंद्र के पास जाना चाहिए.
और क्या बोले एचडी कुमारस्वामी?
कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया ने 7 अक्टूबर को कहा था कि राज्य सरकार ने केंद्र से 4,860 करोड़ रुपये के फसल नुकसान मुआवजे की अपील की है. केंद्र से लंबित मनरेगा बकाया भी मांगा गया है.
कुमारस्वामी ने कहा कि कुछ जिलों में पानी की कमी है और किसानों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. जेडीएस नेता ने कहा कि फसल का भारी नुकसान हुआ है और कुछ क्षेत्रों में फसल की क्वालिटी से जुड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने यह भी कहा कि सरकार में सामंजस्य की कमी है.
यह भी पढ़ें- UP Politics: कमलनाथ ने बोला 'अखिलेश-वखिलेश' तो चाचा रामगोपाल यादव भी हुए खफा, कहा- '...ये छुटभइये नेता हैं'