Karnataka Politics: कर्नाटक में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं. ऐसे में सत्ताधारी पार्टी भारतीय जनता पार्टी ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं. मंगलवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कर्नाटक का दौरा किया. अमित शाह के इस दौरे पर बीजेपी को तत्काल प्रभाव से लाभ पहुंचा है. बीजेपी ने जनता दल (सेक्युलर) के बड़े नेता और लिंगायत समुदाय का बड़ा चेहरा माने जाने वाले बसवराज होराती को अपनी तरफ कर लिया है. बसवराज होराती ने अमित शाह की उपस्थिति में बीजेपी की सदस्यता ली. इस दौरान मंच पर अमित शाह के साथ कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई, केंद्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी और पार्टी के कई अन्य बड़े नेता भी मौजूद थे.
साल 2023 में कर्नाटक विधानसभा चुनाव से पहले बसवराज होराती का बीजेपी से जुड़ना बड़ा संकेत दे रहा है. बीजेपी उन्हें पश्चिम शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से आगामी एमएलसी चुनावों के लिए पार्टी के उम्मीदवार बना सकती है. होराती का जुड़ना बीजेपी को विधानसभा चुनाव में बड़ा फायदा पहुंचा सकता है और उनके शामिल होने से बीजेपी को उच्च सदन में भी बढ़त देगा. शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों के लिए इस साल जून या जुलाई में चुनाव होने की उम्मीदें हैं. बसवराज होराती साल 1980 से लगातार 7 बार एमएलसी चुने गए हैं. कर्नाटक की सियासत में उन्हें लिंगायत समुदाय के एक बड़े चेहरे के रूप में देखा जाता है. इसके पहले वो राज्य के शिक्षामंत्री के रूप में भी काम कर चुके हैं.
42 साल से हैं एमएलसी
बसवराज होराती ने साल 1980 में पहली बार एक निर्दलीय एमएलसी के तौर पर कर्नाटक विधान परिषद में प्रवेश किया और बाद में जनता दल सेक्युलर में शामिल हो गए जहां उन्हें एक नई पहचान मिली. आपको बता दें कि बसवराज होराती ने बतौर एमएलसी 42 साल पूरे कर चुके हैं.
एचडी कुमार स्वामी को मेरे फैसले से आपत्ति नहीं
इसके पहले होराती ने भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने का ऐलान किया था. होराती ने कहा था, 'अब बीजेपी में शामिल होने का समय आ गया है और जनता दल सेक्युलर के नेता एचडी कुमारस्वामी ने भी कहा कि उन्हें मेरे फैसले पर कोई आपत्ति नहीं है.' आपको बता दें कि कर्नाटक विधानसभा में बीजेपी को किसी भी बिल को पास करवाने के लिए उच्च सदन में बहुमत की जरूरत है. होराती के बीजेपी में शामिल होने से पार्टी को मजबूती मिलेगी.
Vaccination for 5-12 Age: 5-12 साल के बच्चों के वैक्सीनेशन को कब मिलेगी मंजूरी? NTAGI कर रहा समीक्षा