बिहार: राज्यसभा चुनाव को लिए जेडीयू ने अपने दो उम्मीदवारों के नाम का एलान कर दिया है. जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने बताया कि उनकी पार्टी की तरफ से राज्यसभा के डिप्टी चेयरमैन हरिवंश और रामनाथ ठाकुर को दूसरी बार राज्यसभा भेजना का फैसला किया गया है.
इन दोनों उम्मीदवारों के नाम के एलान के साथ ही ये साफ हो गया कि जेडीयू ने कहकशां परवीन का टिकट काट दिया है. इस वक्त नीतीश कुमार की पार्टी के राज्यसभा में तीन सांसद हैं. बता दें कि इस बार बिहार से पांच राज्यसभा की सीटें खाली हो रही हैं. विधानसभा में विधायकों की संख्या बल के मुताबिक जेडीयू के पास दो सीटें ही होंगी.
हरिवंश और रामनाथ ठाकुर के नाम के एलान से पहले मंगलवार सुबह मुख्ययमंत्री नीतीश कुमार और जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने मिलकर नामों पर चर्चा की, जिसके बाद इन दोनों नेताओं के नाम को फाइनल किया गया. गौरतलब है कि 26 मार्च को राज्यसभा के चुनाव होने हैं. इससे पहले 13 मार्च नोमिनेशन की आखिरी तारीख है.
ये भी पढ़ें:
कांग्रेस का 'हाथ' छोड़ने के बाद सिंधिया ने थामा बीजेपी का दामन, जेपी नड्डा रहे मौजूद
बीजेपी में शामिल होने के बाद बोले सिंधिया- मध्य प्रदेश में तबादला उद्योग चल रहा है