Bihar JDU Meeting: बिहार में जेडीयू (JDU) और बीजेपी (BJP) के बीच कुछ समय से चल रही खींचतान अब अंतिम पड़ाव पर पहुंच चुकी है. नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के घर आज जेडीयू सांसदों और विधायकों की बैठक होनी है. माना जा रहा है कि बैठक में गठबंधन के भविष्य को लेकर फैसला लिया जा सकता है. जेडीयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह (RCP Singh) के पार्टी छोड़ने के बाद पैदा हुए हालात पर चर्चा के लिए यह बैठक बुलाई गई है.


बैठक से एक दिन पहले जेडीयू प्रवक्ता केसी त्यागी ने कहा, ‘‘नीतीश कुमार जेडीयू के निर्विवाद नेता हैं. उनका पार्टी के सभी नेता व कार्यकर्ता सम्मान करते हैं. इसलिए पार्टी में किसी विभाजन का सवाल ही नहीं है. नीतीश कुमार के नेतृत्व में पार्टी जो भी फैसला लेगी, वह सभी को स्वीकार्य होगा.’’


वहीं आरजेडी ने भी सुबह 11 बजे से राबड़ी आवास 10 सर्कुलर रोड पर अपने विधायकों और सांसदों की बैठक बुलाई है. दूसरी तरफ जीतनराम मांझी भी शाम 7 बजे अपनी पार्टी के विधायकों के साथ अपने आवास पर बैठक करेंगे.


'एक और राजनीतिक पलटी' मारेंगे नीतीश?
नीतीश कुमार द्वारा ‘‘एक और राजनीतिक पलटी’’ मारने की अटकलों को तब बल मिला जब वह पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के विदाई समारोह और नवनिर्वाचित राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के शपथ ग्रहण समारोह में वह शामिल नहीं हुए. इतना ही नहीं वह नीति आयोग की रविवार को हुई बैठक में भी शामिल नहीं हुए.


इसके बाद जेडीयू ने घोषणा की कि वह अपने किसी प्रतिनिधि को केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल होने के लिए नहीं भेजेगी. जेडीयू के कोटे से आरसीपी सिंह मंत्री थे, जिन्हें राज्यसभा का कार्यकाल खत्म होने और दूसरा मौका नहीं मिलने पर इस्तीफा देना पड़ा. ये घटनाएं बताती हैं एनडीए के इन दोनों घटकों के बीच सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है.


यह भी पढ़ें: 


Maharashtra: क्या देर से कैबिनेट विस्तार करने वाले पहले सीएम हैं एकनाथ शिंदे? जानें


 8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए सबसे बुरी खबर, जानिए 8वें वेतन आयोग के गठन पर सरकार ने संसद में क्या कहा