Bihar JDU Meeting: बिहार में बीजेपी (BJP) से नहीं बनी बात तो क्या आरजेडी के साथ जाएंगे नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ? इन्ही सवालों के बीच आज बिहार की राजधानी पटना में जेडीयू (JDU) और आरजेडी (RJD) की अलग-अलह अहम बैठक होने वाली है. शनिवार को बिहार में शुरु हुआ सियासी ड्रामा अब आरपार की लड़ाई में तब्दील हो चुकी है. बीजेपी और जेडीयू के बीच आई दूरियों से आरजेडी को सत्ता में लौटने का सुनहरा मौका मिल गया है. एनडीए में उथल मचल हुआ है. गठबंधन टूट के कगार पर पहुंच चुका है. इस बीच जोडतोड़ की राजनीति फिर शुरु होने की संभावना बढ़ गई. सियासी गहमागहमी के बीच आज पटना में जेडीयू और आरेजेडी की अलग-अलग बैठक होने वाली है. 


जेडीयू ने अपने सभी 21 सांसदों को  पटना पहुंचने का निर्देश दिया है. जेडीयू के सभी विधायकों और विधान परिषद सदस्यों को सुबह 11 बजे सीएम आवास पर बैठक होगी. आरजेडी के विधायकों की भी सुबह 9 बजे राबड़ी देवी के घर पर बैठक होगी. वहीं बिहार कांग्रेस ने सभी विधायकों को आज पटना में मौजूद रहने का फरमान जारी किया  है.  पटना में हलचल को देखकर ऐसा लग रहा है कि आज कुछ बड़ा होने वाला है. 


आज होंगी बैठकें 


बिहार में आज यानी 9 अगस्त को JDU, RJD और हम ने विधायक दलों की बैठक बुलाई है. वहीं कांग्रेस ने एक दिन पहले ही बैठक कर ली. ये कोई इत्तेफाक तो नहीं है. जाहिर है राज्य की सियासत के अंदर कुछ पक जरूर रहा है. इस बैठक में नए गठबंधन को लेकर अहम फैसला हो सकता है. अगर नया गठबंधन होता है तो संख्याबल करीब दो तिहाई होगा. महागठबंधन में राजद 79, कांग्रेस 19 और वामदल 16 यानी कुल 114 विधायक हैं. वहीं जदयू-हम की संख्या 49 है. सभी मिलकर 163 विधायक होते हैं. 


दूसरी तरफ बैठक से एक दिन पहले जेडीयू प्रवक्ता केसी त्यागी ने कहा, ‘‘नीतीश कुमार जेडीयू के निर्विवाद नेता हैं. उनका पार्टी के सभी नेता व कार्यकर्ता सम्मान करते हैं. इसलिए पार्टी में किसी विभाजन का सवाल ही नहीं है. नीतीश कुमार के नेतृत्व में पार्टी जो भी फैसला लेगी, वह सभी को स्वीकार्य होगा.’’


अमित शाह ने की नीतीश कुमार से बात 


इस बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार यानी 8 अगस्त को सीएम नीतीश कुमार से फोन पर बात की. हालांकि दोनों के बीच क्य बा हुई इस बात का खुलासा नहीं हो सका है. लेकिन सूत्रों की माने तो, अगर BJP जेडीयू की शर्तें मान लेती है तो राज्य में सरकार बनी भी रह सकती है.  फिलहाल बीजेपी के नेता रविशंकर प्रसाद, शाहनवाज हुसैन, भीखू दलसानिया देर शाम दिल्ली के लिए रवाना हो गए. बीजेपी नीतीश के फैसले का इंतजार करेगी. 


ये भी पढ़ें:


Bihar Politics: बीजेपी से गठबंधन के भविष्य को लेकर JDU कल लेगी फैसला? अमित शाह ने नीतीश कुमार से की बात | 10 बड़ी बातें


Maharashtra Cabinet Expansion: ये हैं महाराष्ट्र के वो नेता जो बन सकते हैं मंत्री, जानें इनके बारे में सबकुछ