केंद्र सरकार में मंत्री और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेता राजीव रंजन (ललन) सिंह ने कांग्रेस पार्टी पर आरोप लगाया है कि उसने हमेशा बीआर अंबेडकर का अपमान किया है. इस साथ ही, उन्होंने बताया कि किस तरह एनडीए के प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस के लोगों ने विवादित तरीके से प्रवेश करने का प्रयास किया, जिससे उनका मकसद केवल धक्का-मुक्की करना था.
केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन (ललन) सिंह ने कांग्रेस पार्टी पर हमला बोलते हुए कहा, "कांग्रेस पार्टी वहां (मकर द्वार) हर दिन प्रदर्शन करती थी और हम उस रास्ते से गुजरते थे. जब एनडीए के लोग उस दिन प्रदर्शन कर रहे थे, तो वही दरवाजे से प्रवेश करने का प्रयास करना उनके इरादे को स्पष्ट करता है, क्योंकि उनका उद्देश्य केवल धक्का-मुक्की करना था."
उन्होंने आगे कहा, "पंडित नेहरू से लेकर अब तक कांग्रेस ने हमेशा बीआर आंबेडकर का अपमान किया है, जबकि यह भाजपा है जिसने बाबासाहेब को उचित सम्मान दिया है."
क्या है मामला?
यह विवाद तब खड़ा हुआ जब गृह मंत्री अमित शाह ने संसद में एक भाषण के दौरान कांग्रेस की ओर से डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर का बार-बार जिक्र किए जाने पर टिप्पणी की. शाह ने कांग्रेस पर अंबेडकर के नाम को राजनीतिक हथियार के रूप में इस्तेमाल करने का आरोप लगाया और कहा कि अंबेडकर का नाम लेना कांग्रेस के लिए 'फैशन' बन गया है.
इसके बाद कांग्रेस ने अमित शाह पर अंबेडकर का अपमान करने का आरोप लगाया. इसी बयान को लेकर सदन में हंगामा हो गया और बीजेपी के दो सांसदों को चोट भी लगी थी. इसमें ओडिशा के बालासोर से सांसद प्रताप सारंगी चोटिल हो गए और फर्रुखाबाद से सांसद मुकेश राजपूत को चोट आई जिसके बाद उन्हें राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया.
ये भी पढ़ें: