Upendra Kushwaha News: जेडीयू (JDU) ने रविवार (11 दिसंबर) को पटना के श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में खुला अधिवेशन आयोजित किया. इस कार्यक्रम में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar), जेडीयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा  (Upendra Kushwaha) सहित पार्टी के बड़े-बड़े नेता शामिल हुए. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उपेंद्र कुशवाहा ने सीएम नीतीश कुमार की तारीफ की और विपक्ष को एकजुट करने की बात कही. 


उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि हमारी पार्टी पूरे देश में आगे बढ़ेगी. नीतीश कुमार के नेतृत्व में हम कामयाबी हासिल करेंगे. बीजेपी के लोग देश को तोड़ने में लगे हुए हैं, जनता इनकी बात नहीं सुनेगी. उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी ने ऐसी कोई शर्त नहीं रखी है कि प्रधानमंत्री नीतीश कुमार ही बनें, हमारी पार्टी का काम विपक्ष को जोड़ना है. 


उपचुनाव के नतीजों पर क्या बोले थे कुशवाहा?


गौरतलब है कि आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए नीतीश कुमार विपक्ष को एकजुट करने में लगे हुए हैं. उन्होंने कई राष्ट्रीय दलों के नेताओं से मुलाकात कर साथ आने की बात कही है. इससे पहले बीते गुरुवार (8 दिसंबर) को उपेंद्र कुशवाहा ने कुढ़नी विधानसभा सीट पर जेडीयू की हार को लेकर भी बड़ा बयान दिया था. उन्होंने कहा था कि उपचुनाव में हार पर दूसरों को दोष देने के बजाय पार्टी के लिए आत्मनिरीक्षण करने का समय है. 


"शराबबंदी से पार्टी को नुकसान"


उपेंद्र कुशवाहा ने कहा था कि हमें यह समझना होगा कि जनता हमारे हिसाब से नहीं बल्कि हमें जनता के हिसाब से चलना पड़ेगा. कुशवाहा ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार या किसी अन्य पार्टी के नेता का नाम लिए बिना कहा था कि हमें बिहार के आम लोगों की अपेक्षा और इच्छाओं के अनुसार जाना है. कुशवाहा (Upendra Kushwaha) ने बीते दिनों कहा था कि बिहार (Bihar) में शराबबंदी से पार्टी को नुकसान हो रहा है. 


ये भी पढ़ें- 


Gujarat हार पर चिदंबरम की कांग्रेस को नसीहत- साइलेंट चुनाव प्रचार जैसी कोई चीज नहीं होती, सबक लिए जाने की जरूरत