Nitish Kumar News: क्या बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक बार फिर यू-टर्न लेकर बीजेपी (BJP) में वापस जाने पर विचार कर रहे हैं? जनता दल (यूनाइटेड) के संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा (Upendra Kushwaha) के बयान के बाद राजनीतिक गलियारों में ये चर्चा शुरू हो गई है. कुशवाहा ने कहा, "यह निष्कर्ष निकाला जा रहा है कि मैं बीजेपी नेताओं से मिलने के बाद बीजेपी के संपर्क में हूं, लेकिन हमारी पार्टी के बड़े नेता बीजेपी नेताओं के संपर्क में हैं." 


उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि बीजेपी नेताओं के साथ मेरी मुलाकात की तस्वीर सामने आने के बाद बड़ी बातें की जा रही है. क्या इसका कोई मतलब है? कोई भी किसी के साथ व्यक्तिगत संबंध बना सकता है. मेरी पार्टी जनता दल (यूनाइटेड) दो-तीन बार बीजेपी के संपर्क में आई और फिर बाहर आ गई. पार्टी अपनी रणनीति के मुताबिक जो भी जरूरी है करती है. मैं जेडीयू में रहूंगा या नहीं, यह मेरी ओर से ही तय किया जा सकता है. 


क्या नीतीश कुमार बीजेपी के संपर्क में हैं?


कयास लगाए जा रहे हैं कि क्या उपेंद्र कुशवाहा इशारा कर रहे थे कि नीतीश कुमार बीजेपी के संपर्क में हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राम चरित्र मानस पर राजद नेताओं की टिप्पणियों को लेकर जेडीयू और उनके वर्तमान सहयोगी राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेताओं के बीच जिस तरह की बयानबाजी चल रही है, उससे ऐसा लगता है दोनों दलों के बीच दरार आ गई है. ऐसे में राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि नीतीश कुमार फिर से यू-टर्न लेंगे.  


कुशवाहा के बीजेपी में जाने के सवाल पर क्या बोले सीएम?


इससे पहले उपेंद्र कुशवाहा (Upendra Kushwaha) के बीजेपी (BJP) में शामिल होने की संभावना के बारे में पूछे जाने पर बिहार के सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने कहा था कि वह लगभग तीन बार पार्टी में आए और बाहर हुए. हालांकि, उन्होंने कहा कि वह दिल्ली से लौटने के बाद कुशवाहा से बात करेंगे. 


ये भी पढ़ें- 


Ramcharitmanas Row: 'बीजेपी में नहीं करते थे बदजुबानी, सपा के एजेंडे पर...', स्वामी प्रसाद मौर्य के बयान पर बीजेपी नेता का पलटवार