(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Gopal Mandal Case: JDU विधायक गोपाल मंडल पर सहयात्री का आरोप, कहा- जबरन बाथरूम का पानी पिलाया, सोने की चेन और अंगूठी छीनी
JDU MLA Gopal Mandal Case: सहयात्री प्रहलाद पासवान ने गोपाल मंडल पर बहुत ही गंभीर आरोप लगाते हुए अपनी शिकायत में कहा है कि माननीय विधायक सहित सभी साथी शराब के नशे में थे.
JDU MLA Gopal Mandal Case: तेजस एक्सप्रेस में अंडरवियर-बनियान पहनकर घूमने वाले जनता दल यूनाइडेट (जेडीयू) के विवादास्पद विधायक गोपाल मंडल (Gopal Mandal) पर नई दिल्ली के जीआरपी थाने में एफआईआर दर्ज हुई है. वहीं विधायक ने एबीपी न्यूज़ से एक्सक्लूसिव बातचीत में अपनी सफाई में बताया था कि उनकी तबीयत ठीक ना होने के चलते अर्धनग्न होकर घूम रहे थे.
वहीं उनके साथ ट्रेन में यात्रा कर रहे सहयात्री प्रहलाद पासवान ने उनके ऊपर बहुत ही गंभीर आरोप लगाते हुए अपनी शिकायत में कहा है कि माननीय विधायक सहित सभी साथी शराब के नशे में थे. बिहार के जहानाबाद के रहने वाले प्रहलाद पासवान कहते हैं कि विधायक ने पूरे मामले को तिल का ताड़ बनाया.
प्रहलाद पासवान ने कहा, 'मैने देखा एक व्यक्ति बनियान-अंडरवियर में जा रहे थे. मैंने बस इतना बोला कि बाबा गमछा लपेट लीजिए. यात्री समझ के बोला था लेकिन मुझे नहीं पता था वो विधायक हैं.' विधायक की तबीयत खराब होने पर जवाब देते हुए पासवान ने कहा कि वो जब भी किसी मामले में फंसते हैं तो हमेशा बाथरूम का ही बहाना बनाते हैं. हर वक्त पखाना का बहाना नहीं चलेगा.
प्रहलाद पासवान ने कहा, 'उन्होंने मेरा मास्क खींचा. मुझे जाति सूचक शब्दों से संबोधित किया. मां-बहन की गाली दी. बाथरूम का गंदा पानी मुझे जबरदस्ती पिलाया गया. वो चार लोग थे और उनकी धमकियों से मैं अकेला व्यक्ति डर गया. मेरे दोनों हाथों की सोने की अंगूठी और गले की चेन छीन ली. जब हल्ला बवाल हुआ तो सिक्योरिटी को बुलाया गया. उन्होंने बोला कि इसे गोली मार देंगे तो मैं दहशत में आ गया. इसके बाद टीटी ने कोच बदल दिया.
यह भी पढ़ें:
Bihar Politics: JDU विधायक गोपाल मंडल की हरकतों पर नीतीश कुमार ने दी प्रतिक्रिया, जानें क्या कहा
ट्रेन में ‘कैट वॉक’ करने के बाद विवाद बढ़ा तो सफाई देने आए गोपाल मंडल, कहा- लूज मोशन था